Site icon Monday Morning News Network

खबरें दुर्गापुर की…

15 दिवसीय शिल्प प्रशिक्षण शिविर का समापन

दुर्गापुर -दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित मैक्समूलर पथ इलाके में पश्चिम बंगाल खादी व ग्रामीण शिल्प परिषद एवं आनंद गोपाल मुखर्जी मेमोरियल सोसायटी के सहयोग से कृतम फूल एवं गृह सज्जा प्रशिक्षण शिविर केंद्र का समापन के दौरान 36 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। समापन समारोह के दौरान मुख्य तौर से पश्चिम बंगाल खादी व ग्रामीण शिल्प परिषद के पूर्व व पश्चिम जिला के जिलाधिकारी अनूप दे, नगर निगम के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी, नगर निगम के उप मेयर आनंदिता मुखर्जी आदि मौजूद थे।

प्रशिक्षण शिविर में ग्राम एवं बस्ती अंचलों से करीब ढ़ाई सौ महिलायेंं ने प्रशिक्षण ली। जिसमें से 36 महिलाओं को प्रमाण पत्र देते हुए स्वम्बर गोष्ठी में काम करने का अवसर दिया। उप-मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है । विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में निजी संस्थाओं के साथ मिलकर शिल्प प्रशिक्षण शिविर खोला जा रहा है। शिविर में घर की गृहणियाँ खाली समय में घरेलू सामान बनाकर उसे बाजारों में विक्रय कर कुछ आए कर सकेंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य के कुटीर व लघु मंत्री सपन देवनाथ ने स्वम्बर गोष्ठी में शामिल महिलाओं को अपने आप कुछ कर देखने के मदद कर रहे है। प्रशिक्षण लेने वाले महिलाओं को स्वम्बर गोष्ठी के तहत बैंक लोन प्राप्त होता है। जिसमें दस लोगों एक गोष्ठी अपने घरों में हाथों से बनाएं हुए चीजों को बाजार में बिक्री करती है ।इससे रोजगार के साथ-साथ बैंक लोन भी पूरा किया जाता है। सोसायटी के अध्यक्ष अच्युत मुखर्जी, सचिव हिरणमय राय मौजूद थे ।

क्लब ने बाढ़ ग्रस्त लोगों को दिया अनुदान

दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर के भिरंगी मोड़ के समीप स्थित नवारूण क्लब ने केरल में आयी बाढ़ को देखते हुए वहाँ के बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। नवारूण क्लब की ओर से बुधवार दुर्गापुर के महकमा शासक को केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50 हजार रुपया का चेक दिया। जिससे केरल में बाढ़ ग्रस्त लोगों का मदद हो सके।

बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारी का नक्सल संगठनों ने किया विरोध

दुर्गापुर -नक्सल से संबंधित प्रगतिशिल गणतांत्रिक यूवा फेडरेशन और आइएफटीयू की ओर से कुछ दिन पहले देश के विभिन्न हिस्सों से बुद्धिजीवीयों की गिरफ्तार के विरोध में जुलूस निकाला गया और इस तरह से गलत मामले में बुद्धिजीवीयों की गिरफ्तारी को बंद करने का मांग किया गया। जुलूस में आइएफटीयू के नेता कन्हैया बर्नवाल, कौशिक बर्नवाल, कृष्णा पासवान, संजीत अधिकारी, धर्म दास और कई लोग अन्य लोग उपस्थित थे।

जुलूस हरिपुर बाजार से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए चुरूलिया मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ। विरोध जुलूस का नेतृत्व करते हुए कन्हैया बर्नवाल ने कहा कि एक साजिश के तहत बुद्धिजीवीयों पर कार्यवाही की जा रही है। उन्हें जबरदस्ती फंसाने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है। पुलिस ने देश के अलग-अलग हिस्सों से वकीलों, डॉक्टर, ह्यूमन राइट कर्मियों को गिरफ्तार किया है, जो अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे है। उन्होंने कहा कि फांसीवादी शक्तियाँ जनता के आवाज काोदबाने के लिए इस तरह की कार्यवाही कर रही है। जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर गणतांत्रिक संगठनों को एकत्र होकर आंदोलन करना चाहिए। हमलोग सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हाथीयो का तांडव, वन विभाग रहा उदासीन

दुर्गापुर -बृहस्पतिवार की सुबह को बांकुड़ा के बड़जोड़ा थाना अंतर्गत वृंदापुर इलाके में दो हाथीयो को देख इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हाथी वृंदापुर बाजार के एक दुकान को तोड़फोड़ करते हुए दुकान के सामग्री को नष्ट कर दिया. इसके बाद दोनों हाथी आईसीडीएस केंद्र पहुँचे और केंद्र का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए तथा वहाँ रखे चावल, दाल आदि खाद्य सामग्री को तहस-नहस कर दिया. स्थानीय लोगों ने हाथी को वहाँ से भगाया और हाथी फिर जंगल के रास्ते चली गई. ग्रामीणों ने घटना को लेकर वन विभाग की उदासीनता का आरोप लगाते हुए आज सुबह वृंदापुर मोड़ से बांकुड़ा सोनामुखी रास्ता को अवरोध कर प्रदर्शन किया.

घटनास्थल पर बड़जोड़ा थाना पहुँची और लोगों को समझा कर रास्ते को खाली कराया. ग्रामीणों का कहना है कि वन दफ्तर की उदासीनता के कारण ही हाथी इलाके में डेरा डाले हुए है और किसानों की फसल समेत गाँव को नष्ट कर दे रही है. लोगों का दिन दोपहर निकलना मुश्किल हो गया है कब हाथी किधर से हमला कर दे और लोगों की जान चली जाएकुछ पता नहीं. वन दफ्तर को बहुत बार ही शिकायत की गई है मगर उनके द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कि गई.

Last updated: अगस्त 30th, 2018 by Durgapur Correspondent