Site icon Monday Morning News Network

#दुर्गापूजा का त्यौहार सभी वर्ग के लोग शांति पूर्वक मनाए#- मनीष कुमार (बोर्रागढ़ थाना प्रभारी)

झरिया – दुर्गापूजा त्यौहार को लेकर आज बोर्रागढ़ थाना के परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,

झरिया – आज बोर्रागढ़ थाना के प्रभारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूजा के दौरान शांति पूर्वक ढंग से सभी कार्यक्रम को संचालित करने का विचार विमर्श किया गया। वहीँ बैठक में शिमला बहाल, बोर्रागढ़, भूतगढ़िया, होरिलाडीह ,न्यू कॉलोनी सुरगुज्जा समेत तमाम शांति समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसे थाना प्रभारी ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।वहीँ इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गापूजा का यह पर्व सभी लोग मिलजुलकर एकसाथ मनाए और समाज में एक नए मिशाल को प्रस्तुत करें जबकि मेला में भीड़ भाड़ वाली जगह में हुल्लड़ करने वालों को भी उन्होंने चेताया, वहीँ उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सबों को देकर यह बात भी दोहराई कि किसी भी प्रकार का सुचना हो तो मुझसे सीधा संपर्क करें उन्होंने अपने सम्बोधन में विधि व्यवस्था को लेकर भी कड़ा रुख रक्खा एवं किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का अधिकार नहीं हैँ सबको इसका पालन करना हैँ का नसीहत भी दिया वहीँ इस बैठक में मुख्य रूप से ए एस आई सुरेंद्र सिंह,ए एस आई सुरेंद्र ठाकुर, ए एस आई सुरेंद्र पन्ना, ए एस आई अरबिंद कुमार सिंह एवं शांति समिति की ओर से निरंजन कुमार, प्रदीप उपाध्याय,श्रवण राम,आजाद सिंह,दशरथ पासवान,मुख़्तार खान, एम दी जुनैल, मो. अख्तर, आनंद सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए,

संवाददाता – श्रीकांत कुमार

Last updated: अक्टूबर 11th, 2023 by Arun Kumar