Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की रेलवे रिक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में नारी शक्ति करण के रूप में अभिषिकता दिखेगी

रानीगंज। पश्चिम बंगाल का सर्वश्रेष्ठ त्यौहार दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। पूजा पंडालों का उद्घाटन का दौर शुरू होने लगी है । इस बार के पूजा पंडालों में विशेष रूप से कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग के गाइडलइन के अनुरूप जहाँ पंडालों को सजाया जा रही है। बिजली के सुरक्षा के इंतजाम सभी पंडालों में की गई है। बड़े पूजा पंडालों में रानीगंज रेलवे रीक्रिएशन क्लब का पूजा पंडाल , सियाल सोल राज बारी मैदान, शिशु बागान मैदान ,16 आना दाल पट्टी दुर्गा पूजा इस बार भी आकर्षण में रहेंगे। इस बार रेलवे रिक्रिएशन क्लब में नारी शक्ति अर्थात महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान रखते हुए पश्चिम बर्द्धमान जिले के रानीगंज गिरजा पाड़ा हल्दी फैक्ट्री इलाके में रहने वाली बीएससी प्रथम वर्ष न्यूट्रिशन साइंस की ऑनर्स की छात्रा अभिषिकता दास इस बार रानीगंज रेलवे रिक्रिएशन क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में नारी शक्ति के रूप में दिखेगी।


अभिषिकता दास ने लगातार 31 मिनट 37 सेकंड तक ऑनलाइन पदम पर्वतासन योग प्रदर्शन कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराई है। एशिया स्तर की होने वाली प्रतियोगिता के लिए वह फिलहाल तैयारी कर रही है।

रानीगंज अंचल में प्रत्येक वर्ष प्रथम व द्वितीय स्थान पर पुरष्कृत होने वाले रानीगंज रेलवे रिक्रिएशन क्लब ने इस बार अभिषिकता को अपने पूजा का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अभिषिकता इस पूजा पंडाल में नारी शक्ति के रूप में दिखेगी , जहाँ उसके त्रिनेत्र के रूप को दर्शा कर नारी द्वारा पूरे ब्रह्मांड को देखने का उदाहरण प्रस्तुत की जाएगी।

क्लब के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि योग प्रदर्शन में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली अभिषिकता दास रानीगंज के उनके ही मोहल्ले की रहने वाली लड़की है, एवं उसने सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल का मान बढ़ाया है, हम रानीगंज वासियों को उसके ऊपर गर्व है। उन्होंने बताया कि उनके क्लब अभिषिकता दास को लेकर योग कक्षा खोलेगी, ताकि अंचल के लड़कियों को योग सीखा सके । अनिल सिंह ने बताया क्लब इस वर्ष 66 वाँ वर्ष दुर्गापूजा करने जा रही है। पूजा का थीम में नारी उत्पीड़न को प्रदर्शित किया जाएगा ,जिसमें भ्रूण हत्या, दहेज के लिए हत्या,बलात्कार सह नारी को प्रताड़ित करने के दृश्यों को दर्शाया जाएगा, इन सबके बीच अभिषिकता दास की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा , नारियों को प्रेरणा मिल सके, उन्होंने बताया कि इस पूजा का बजट 4 लाख रुपयों के लगभग है।

इस बार के पूजा पंडाल की लगभग पूरी व्यवस्था खुले मैदान में खुले रूप में पूजा आयोजित की जारही जिसमें सैनिटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

शिशु बागान उत्तर पल्ली दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य नन्हे कुमार ने बताया कि मंडप में भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए कोशिश की गई है कि दर्शनार्थी बाहर से ही दर्शन कर सकें सोलह आना दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य मनोज केसरी ने बताया कि यहाँ के दुर्गा पूजा पारंपरिक दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध है ईश्वर हम लोग मंडप के आसपस डिजिटल स्क्रीन लगा रहे हैं जिससे दर्शनार्थियों को पूजा-अर्चना दर्शन करने में सुविधा मिले ईश्वर या पूजा पंडाल 125 माँ वर्षगांठ मनाने जा रही है।

Last updated: अक्टूबर 10th, 2021 by Raniganj correspondent