Site icon Monday Morning News Network

गोमो के दुर्गा पाड़ा रेल कॉलोनी सड़क पर गिरे पेड़ को महीनों से नहीं उठाये जाने से लोगों में भारी आक्रोश

रेल नगरी गोमो के दूर्गापाड़ा रेल कॉलोनी के सड़क पर बीते 4 महीना पूर्व गिरे एक विशाल पेड़ को रेल विभाग द्वारा अभी तक सड़क से नहीं हटाये जाने के कारण कॉलोनी वासियों सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पेड़ को सड़क पर गिरे करीब 4 महीना बीत गया है। लेकिन रेल विभाग द्वारा अभी तक गिरे पेड़ को उठाया नहीं गया है। यहाँ रेलवे के सैकड़ों क्वार्टर है। लोगों का इसी सड़क से आना-जाना लगा रहता है। रेल अधिकारियों का भी इसी सड़क से आवागमन होता है ।

दिन में तो लोग सड़क के बगल से कच्चे रास्ते से गुजर जाया करते हैं। रात में कार या बाईक सवार के लिए काफी खतरा होने की संभावना बनी रहती है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पीछे रेल कॉलोनी की सड़क काफी जर्जर है। कोड़ा कचड़ा डस्टबीन से बाहर सड़क पर बिखरा पड़ा है। लोग ऐसे ही कोरोना महामारी से दहशत में हैं ।

इस मामले पर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी से पूछने पर उन्होंने बताया कि वहाँ के लोगों द्वारा सड़क पर गिरा पेड़ और गंदगी का मामला मेरे संज्ञान में आया है। रेलवे के संबंधित विभाग को अभी तक पेड़ हटा देना चाहिए था। कभी भी दुर्घटना हो सकता है। मैं इस मामले पर अविलंब मण्डल रेल प्रबंधक धनबाद से बात करूंगा ।

Last updated: अगस्त 27th, 2020 by Nazruddin Ansari