Site icon Monday Morning News Network

जामताड़ा में नकली शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़

अवैध शराब का जखीरा

झारखंड सरकार की नयी शराब नीति की निकल गयी हवा

जामताड़ा पुलिस ने अवैध रूप से नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

जामताड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय कोगुप्त सूचना मिली थी।

जिसके बाद के बाद नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव में छापामारी की गई.

अवैध शराब बनाने के सामान जब्त किए गए

बड़ी – बड़ी कंपनियों का नकली शराब बनाया जाता था।

छापेमारी में 37 कार्टून रॉयल स्टेग ब्रांड का शराब बोतल बैंड बरामद किया गया है।

बोतल के कैप लॉक करने के औजार भी जब्त किया गया ।

800 लीटर स्प्रिट सहित हजारों पीस बोतल के कैप बरामद किए गए हैं।

पुलिस को दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जबकि एक व्यक्ति फरार होने में सफल रहा।

ऊंची पहुँच है अवैध शराब कारोबारियों की

पुलिसिया कार्रवाई से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।

स्थानीय लोगों के अनुसार मिहिजाम इलाके के मुख्य मार्ग पर कई होटलों में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की खबर है।

लोगों का कहना है कि पुलिस के खुफिया तंत्र भी इससे अनजान नहीं है कि मिहिजाम के किन होटलों में शराब की विक्री होती है।

लोग दबी जुबान बताते हैं कि ऊंची पहुंच के कारण इन होटलों में लंबे समय से अवैध शराब बेचा जा रहा है।

गिरफ्तार नकली शराब कारोबारियों के साथ एसपी जया राय घटना की जानकारी देती हुई

गोपनीय जांच करे पुलिस तो खुल जाएगी सबकी पोल

सूत्रों का कहना है कि पुलिस के आलाअधिकारी को मिहिजाम में बिना किसी को सूचना दिये

आम वेष में आकर अगर लोगों से पूछताछ करना चाहिए।

इससे उन्हें ठीक से पता चलेगा कि शराब कहां बेची जाती है।

एक अगस्त से झारखंड सरकार ने लागू की है नयी शराब नीति

अब सरकार खुद शराब की दुकानों का संचालन कर रही है ।

झारखण्ड सरकार इस साल स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन की मदद से खुद शराब बेचने का फैसला किया है।

खास एक्साइज पॉलिसी तैयार की गई है

हाईवे पर शराब दुकानों पर लगे प्रतिबंध के बाद दुकानों की संख्या झारखंड में 14 सौ से घटकर 1100 रह गई है।

अब जब सरकार ने दुकान चलाने का फैसला किया है तो इनकी संख्या 600 के आसापस ही रह जाने का अनुमान है।

लेकिन इस तरह के अवैध शराब के जखीरे ने सरकार की पूरी कोशिश पर शराब फेर दिया है।

-ओम शर्मा (मिहिजाम )


Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee