Site icon Monday Morning News Network

वर्षों बाद डूंगरी पाड़ा में हुआ बिजली बहाल, जश्न का माहौल

सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के कल्या पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर के पास बसे डूंगरीपाड़ा नामक आदिवासियों का एक छोटा सा गाँव में बुधवार को बिजली बिजली बहाल होने से गाँव में जश्न का माहौल है। ग्रामीण बबलू मांझी बताते हैं कि विगत तीन चार वर्ष पूर्व इस गाँव का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण यहाँ के लगभग 15 घर लालटेन युग में जीने को विवश थे। किंतु ग्रामीणों ने विगत 1 माह पूर्व बराबानी विधायक विधान उपाध्याय से गाँव में बिजली नहीं होने की बात कही थी जिसके आलोक में उन्होंने प्रयास कर पुनः गाँव में आज बिजली बहाल करवाई है . ग्रामीण स्वपन मुर्मू ने कहा कि आचार संहिता लागू हो जाने के कारण माननीय विधायक से उद्घाटन करवाने की मंशा अधूरी रह गयीं।

पाँच वर्ष बाद गाँव में लगा ट्रांसफार्मर

इधर बुधवार को चुनाव प्रचार में गए जिला परिषद (शिल्प विद्युत) विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव को ग्रामीणों ने बिजली बहाल के लिए स्वागत किया। जहाँ उन्होंने बताया कि गाँव में घरों की संख्या कम होने के कारण तथा कम उपभोक्ता होने के कारण गाँव को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने में असुविधा हो रही थी किंतु विधायक के सहयोग से यह कार्य संभव हो सका। मौके पर विश्वनाथ बास्की, होपना सोरेन मोहन मरांडी, जयदेव बास्की, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 13th, 2019 by Guljar Khan