ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी में कोयला साइडिंग में रविवार को अनियंत्रित हो कर कोयले से लदा डंपर पलटा जाने से चालक और खलासी बाल बाल बच गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है जिसके कारण आये दिन ऐसी घटना घटित होती रहती है, क्षेत्र में संचालित अधिकतर डंपर का परिचालन खलसी ही करते है, जिसके कारण पहले भी कई बार दुर्घटना घटित हो चुकी हैं।
चुकी प्रबंधन और प्रशासन इस संदर्भ में आज तक किसी प्रकार कि कोई भी निर्णय लेने में असमर्थ रही हैं। बताया जाता है कि डंपर संख्या डब्लू बी 37 सी 0893 मोहनपुर कोलियरी से कोयला लड़कर बंजेमारी साइडिंग पहुँची थी।
कोयला खाली करने के दौरान अनियंत्रित होकर डंपर पलट गई। नोसिखिया चालक के कारण मोहनपुर कोलियरी से बंजेमारी मार्ग, डाबर कोलियरी में आये दिन ऐसी सड़क दुर्घटनाएं देखी जा सकती है।
Last updated: मार्च 8th, 2020 by