Site icon Monday Morning News Network

कोयला चोरी के लिए डंपर नहीं रोकने पर कोयला चोरों ने डंपर आपरेटर को घायल किया

dumper-glass-broken-by-attack-of-coal-thief-khuttadih-pandeshwar

कोयला चोरों के हमले से टूटा डंपर का शीशा

पांडेश्वर । खुट्टाडीह ओसीपी में द्वितीय पाली में ड्यूटी के दौरान रात्रि साढ़े 8 बजे के लगभग कोयला फेस से कोयला लेकर डिपो में आ रहे 112 नम्बर डंपर के चालक उत्पल घोष को कोयला चोरों ने डंपर रोकने को कहा और कोयला उतारने के बाद डंपर ले जाने की बात कही । जब डंपर चालक ने चोरों की बात नहीं मानी तो चोरों ने पत्थर कोयला से डंपर पर हमला कर दिया , जिससे कांच टूटकर चालक के आँख में लग गया और चालक घायल हो गया ।

डंपर चालक के घायल हो जाने के बाद सभी डंपर चालकों ने डंपर बन्द करके कार्य बंद कर दिया । खबर पाकर डीजीएम प्रमोद कुमार प्रबंधक पी.के. झा घटनास्थल पर पहुँचे और कोलियरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये दुर्गापुर में एक निजी अस्पताल में भेजा ।

कर्मियों का कहना था कि खदान के अंदर कोयला चोरों के घुस जाने से कार्य करने वाले कोई भी कर्मी सुरक्षित नहीं है इसलिये पहले सुरक्षा मजबूत की जाये । घटना को लेकर शुक्रवार को महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय के साथ ओसीपी कार्यालय में मजदूर संगठनों एचएमएस और केकेएससी प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें विभागीय सुरक्षा कर्मियों के साथ सीआईएसएफ और पुलिस की सहयोग से कोयला चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने पर आम सहमति बनी । इस अवसर पर अनिरुध्द सिंह रूपचंद मंडल अशीम मंडल असित मंडल प्रणव राणा निरंजन राणा आदि उपस्थित थे ।

Last updated: मई 10th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent