Site icon Monday Morning News Network

बीओसीपी माइन्स  में डंपर में लगी आग

552 फेस में डम्पर में लगीं आग

बीसीसीएल , ब्लॉक 2 क्षेत्र एकीकृत बीओसीपी माइन्स  में शुक्रवार की सुबह जमुनिया पैच में करीब  10:00 बजे डंपर नंबर 582 में अचानक आग लग गयी । डंपर ऑपरेटर पुन्नू दिगर को जब डंपर के केबिन से आग की धुआँ  का पता चला तो वह तुरंत डंपर को रोककर नीचे उतर गया और अपने शिफ्ट  के ओवर मैन कुमार साजन और बलदेव भट्ट को इसकी सूचना दिया।

सूचना पाकर शिफ्ट इंचार्ज मुकेश कुमार एसीएम, बनर्जी साहब एसीएम घटनास्थल पर तुरंत आए और साथ में सेफ्टी मैनेजर हजरा साहब और महाप्रबंधक  बीके सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और फायर बिग्रेड गाड़ी को मंगाया गया।

आग बुझाने में करीबन 1 घंटा लग गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। डंपर ऑपरेटर सुरक्षित हैं लेकिन डंपर का 2 टायर बुरी तरह जलकर गया और केबिन जलकर राख हो गया है।

इस घटना से श्रमिकों में काफी रोष है । श्रमिक सवाल उठा रहे हैं आए दिन एकीकृत बीओसीपी माइन में ऐसी घटना घटती रहती है। इसका जिम्मेवार कौन है ? इन पर कोई करवाई क्यों नहीं होती है आखिर कंपनी को करोड़ों रुपया का मेंटेनेंस के नाम पर खर्च किया जाता है।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network