Site icon Monday Morning News Network

एक युवक का अचानक गायब होने के कारण परिवारों में मची खलबली प्रशासन को दी सूचना

चौपारण में अरुण अल्युमिनियम एवं ग्लास दुकान संचालक अरुण कुमार गुप्ता उम्र लगभग 20 वर्ष पिता शंकर साव शुक्रवार 12 बजे से लापता है। घर वालों को इसकी सूचना रात्रि 9 बजे मिली। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भाँति शुक्रवार को भी अरुण लगभग 10 बजे अपने घर करमा से केंदुआम मोड़ स्थित अपना दुकान गया। जहाँ वो ऑर्डर लिया गया दरवाजा बनाने लगा। फिर 12 बजे के करीब वह दुकान से गायब हो गया लोग सोंच रहे थे कि कहीं गया होगा। परन्तु रात्रि 9 बजे तक जब वह दुकान नहीं आया और दुकान का शटर भी खुला देखा तो अरुण का नम्बर डायल कर जानने की कोशिश की गई तो उसका फोन ऑफ आया तब घबरा कर उसका घर फोन बताया गया। खबर मिलते ही घरवालों के द्वारा खोजबीन प्रारम्भ कर दिया गया। शनिवार को खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल पाया था।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी-इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि थाने में आवेदन दिया गया है और प्रशासन अपने स्तर से खोजबीन प्रारम्भ कर चुकी, युवक का मोबाइल ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके दुकान और अन्य जानकारियाँ जुटाई जा रही है।

Last updated: अक्टूबर 23rd, 2021 by Aksar Ansari