Site icon Monday Morning News Network

दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से झरिया डिग्री कॉलेज के रास्ते में बना 5 मीटर का गोफ

जोड़ापोखर। जामाडोबा स्थित झरिया विधानसभा का एकमात्र डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है। दो दिनों तक हुयी लगातार भारी बारिश के चलते कॉलेज के रास्ते में 5 मीटर व्यास का गोप बन गया है। गोप की भराई टाटा स्टील ने शुक्रवार को करवा दिया है। टाटा स्टील के सूत्रों बताया कि जिस वक्त 2018 में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए प्रशासन ने कहा था, विरोध किया गया था और बताया गया था कि स्थल की जमीन ठीक नहीं है। परन्तु तत्कालीन रघुवर दास की सरकार से झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के अनुसन्सा पर उक्त स्थल पर सांसद पी.एन. सिंह ने कॉलेज निर्माण की आधारशिला रख दिया। वर्तमान कॉलेज लगभग बन कर तैयार हो चुका है।

इस कॉलेज को लेकर स्थानीय लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इसका भविष्य क्या होगा। कॉग्रेस के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शमशेर आलम ने कहा है कि झरखण्ड की हेमंत सोरेन की सरकार मामले की जाँच करें की उक्त जमीन पर कॉलेज बनाया ठीक नहीं था, तो पूर्व की भाजपा की सरकार ने कैसे कॉलेज के लिए जमीन का चयन किया गया है। कही पैसे का ठेकेदार, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने मिलकर बन्दर बाट तो नहीं किया है।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2021 by Arun Kumar