Site icon Monday Morning News Network

पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी के कारण शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ सुप्रसिद्ध महावीर अखाड़ाकी पूजा

रानीगंज। रानीगंज कोयलाचल शिल्पाँचल का सुप्रसिद्ध महावीर अखाड़ा इस बार भी पिछले वर्ष की तरह पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से रानीगंज के विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयासरत देखे गए। रानीगंज महावीर अखाड़ा का लगभग 150 वर्षों का इतिहास है। अखाड़ा देखने को को लेकर काफी उत्सुकता देखा जाता था और यहाँ के महावीर अखाड़ा को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते रहे हैं। यहाँ क्या अखाड़ा के संदर्भ में कहा जाता है कि उत्सव नुमा अखाड़ा का आयोजन यहाँ होता है, पूजा मिलन के रूप में संपन्न होता है, लेकिन विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन यहाँ महावीर अखाड़ा के काफी पहले से ही तैयारी शुरू कर देते थे। विधि विधान के साथ बुधवार के रात को रानीगंज के अखाड़ा कमिटी की ओर से पूजा की गई । झंडा फहराया गया। सभी पूजा कमिटी को प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने को लेकर पूजन सामग्री के साथ सम्मानित किए।


शलदांगा बजरंग क्लब के संयोजक विजय कुमार ने बताया कि हम लोग अपने मोहल्ले में विधिवत पूजा अर्चना किये हैं विशेष भंडारा का व्यवस्था की गई है, समय अनुकूल प्रशासन के आदेशानुसार विधिवत पूजा की जा रही है, ऐसे ही सुप्रसिद्ध महावीर अखाड़ा खाकी बाबा मंडली में भी पूजा अर्चना की गई झंडात्तोलन किया गया, सूत्रों के मुताबिक बीते रात को रानीगंज के बड़े अखबारों में से एक रानीगंज हटिया महावीर अखाड़ा के पूजा अर्चना के वक्त दो संप्रदायों में नोक-झोंक की स्थिति बन गई, देखते ही देखते भगदड़़ मच गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने शक्ति पूर्वक पूरे इलाके में रेप के जवान को पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी पुलिस सूत्रों का कहना है कि सब कुछ शांतिपूर्ण है।

Last updated: अक्टूबर 21st, 2021 by Raniganj correspondent