यह दृश्य झरिया के क्षेत्र के आर के माइंस आउटसोर्सिंग के ठीक सामने का नजारा है, जिसमें कि आपको नगर निगम धनबाद द्वारा जहाँ-तहाँ फेंका गया कूड़े का भंडार साफ-साफ दिखाई पड़ेगा। यही हैं इनकी घोर लापरवाही या आप इसे जानबूझकर नगर निगम द्वारा इस कचड़े को यहाँ पर डम्प किया जा रहा हैं, इससे निकलने वाली दुर्गन्ध इतनी हैं कि आप अगर इसके बगल से भी गुजर जाए तो नाक बंद करना पड़ जाएगा, जबकि कई जगह नगर निगम के द्वारा कचरा इम्पैक्ट बनाया गया है, फिर भी इतनी घोर लापरवाही बरती जा रही है, और तो और कई जानवर भी इस प्लास्टिक नुमा कचरा खा रहे हैं इस फोटो के माध्यम से भी आप इसको देख सकते हैं । नगरनिगम अपने जिमेदारी से पल्ला झाड़ रही जिसे इस तरह से कचरा को खुला में फेंका जा रहा है। एक बार धनबाद नगर निगम को इस पर अवश्य ही ध्यान देने कि जरूरत है, कई गाय व कई जानवर इस कचरा को खाकर कहीं बीमार पड़ रही है । इससे निकले दुर्गन्ध भी काफी बदबूदार है, वो आम राहगीरों के लिए भी काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है।
धनबाद नगर निगम की लापरवाही से बढ़ रहा था कूड़े का ढेर

Last updated: अक्टूबर 10th, 2021 by