Site icon Monday Morning News Network

मॉनसून पूर्व की दस्तक से ही कतरास हो रहा जलमग्न, नगर निगम की खुल रही पोल, नाली सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा,जल निकासी के स्थाई समाधान पर कार्य नहीं

धनबाद । कोयलाञ्चल में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने मॉनसून की झलक दे दी है जो मॉनसून को लेकर धनबाद नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलने के लिए काफी है। कतरास नगर निगम अंचल कार्यालय अंतर्गत पँचगढ़ी बाजार का इलाका जहाँ के हिस्सों में जलजमाव ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।कतरास डाकघर कार्यालय का तो आलम यह है कि वहाँ जानेवाले लोग नाली के गंदे पानी से होकर कार्यालय जा रहे है। कार्यालय परिसर के बाहरी हिस्सा जलमग्न हो चुका है। एक तरफ जहाँ आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डाकघर के अधिकारियों के लिए भी यह जलजमाव परेशानी का शबब बन चुका है। इस समस्या का कारण सड़क किनारे नालियों की समुचित सफाई नहीं होना बताया जा रहा है,जिसके लिए सीधे तौर पर निगम जिम्मेदार है। सभी ने निगम से यह आग्रह किया है कि, नालियों की सफाई और सम्भवतः पुनर्निर्माण कर इस समस्या का निदान करे।

उल्लेखनीय है कि निगम जब से कतरास में अस्तित्व में आया है तब से उसका मात्र होल्डिंग टैक्स उगाही ही एकमात्र कार्य में शुमार है वह भी ऐसे लोगों से जो शायद ही देने में सक्षम हो परंतु कतरास के ऐसे लोग भी हैं जिनसे निगम टैक्स वसूली से पूर्व ही हाफने लगता है। उसके पास दो दर्जन से अधिक की एक टैक्स बकाया की एक लिस्ट भी है जिस पर अधिकारी कुंडली मारकर बैठ गये हैं।

Last updated: जून 12th, 2021 by Arun Kumar