Site icon Monday Morning News Network

वितरण की प्रकिया में हो रही देरी के कारणकई दिनों से सेन स्टेडियम में रखे जंक खा रही साइकिलें, व्यायाम, मॉर्निंग वॉक करने वालों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

रानीगंज। शहर का एकमात्र रोबिन सेन स्टेडियम खेल-कूद, आयाम व्यायाम, मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इन दिनों स्टेडियम समस्याओं से जूझने लगी है ।यहाँ आने वाले खेल प्रेमी मॉर्निंग वाकर सभी अब परेशान होने लगे। स्टेडियम के दर्शक दीर्घा को पहले से ही सैकड़ों साइकिले घेर रखी है । स्कूल बंद है साबूज साथी योजना के तहत पहले से ही साइकिलओं का अंबार लगा है । वितरण का प्रक्रिया में बाधा है । खुले आसमान और बारिश में अनेकों साइकिल में जंग लगने लगी है। कबाड़ी में तब्दील हो रही है, लेकिन आज से पुणे सैकड़ों की तादाद में साइकिल है यहाँ लाकर जमा की जा रही है । पंजाब से आए वाहन चालक एवं साइकिल को फिटिंग करने के लिए आए हैं कर्मी का कहना है कि ऑर्डर मिली है हम लोग साइकिल लेकर आए हैं स्कूल बंद है कि खुली है यह देखना हम लोगों का कोई काम नहीं है । स्थिति यह है कि यहाँ आने वाले खेल-खिलाड़ी से लेकर सभी लोग परेशान होने लगे हैं।

मॉर्निंग वॉकर के वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शरद भारती ने कहा कि इन साइकिल ओं को सीधे कारखाने से लेकर यहाँ लाया गया है और इसी मैदान में बैठकर फिटिंग की जाती है । साथ ही साथ केमिकल का गंद भी सीधे तौर पर महसूस होता है शुद्ध वातावरण समझ कर हम लोग इस स्टेडियम में आते हैं लेकिन स्थिति यह है कि पूरा माहौल प्रदूषित हो रहा है। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य एवं मॉर्निंग वॉकर पवन टंडन ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में प्रदूषण मुक्त परिवेश बनाने का पहल की गई । यह स्टेडियम भी हरा भरा था। अब नहीं है ।इसमें कोई दो मत नहीं है कि कॉरपोरेशन ने इस स्टेडियम का विकास कार्य की शुरूआत की लेकिन इनकी योजना क्या है किसी को मालूम नहीं।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व मायेर जितेंद्र तिवारी उन्हें इस स्टेडियम की विकास के लिए लगभग आधा करोड़ से भी अधिक खर्च किया। स्टेडियम को सजाना सवारना शुरू की गई । आज स्थिति विपरीत है। एक तरफ सबूज साथी के साइकिलो का अंबार यहाँ लगा दिया गया है । वितरण सही नहीं होने की वजह से अब हम लोगों को दिक्कत होने लगी है। करे कचरे के वाहनों का यहाँ स्टैंड बना दी गई है।

इस स्टेडियम के प्रभारी नंदू विश्वकर्मा का कहना है कि हम लोग कुछ भी नहीं कर सकती क्यों आदेश आता है हम उसका पालन करते हैं हालांकि रानीगंज के प्रशासक रहे पूर्ण शशि राय ने रानीगंज के कई समस्याओं को सुलझाने के लिए रात दिन एक करते हुए लेकिन आज स्थिति यह है कि अब इस नगर की समस्याओं का शुभी लेने वाला भी कोई नहीं है रानीगंज के टाउन अध्यक्ष रुपेश यादव को जब यहाँ की समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द यहाँ की समस्या को सुलझा ही जाएगी। फोटो सामाजिक कार्यकर्ता शरद भर्ती अजय गोयनका, रामू खंडेलवाल, आरकेसिंह।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2021 by Raniganj correspondent