धनबाद/निरसा। कुमारधुवी रेलवे ओवर ब्रिज के ठेकेदार की मनमानी एवं संबंधित अधिकारियों के लापरवाही से झिलीया नदी में आई बाढ़ के कारण कुमारधुवी क्षेत्र के शिवलीबाडी पूर्वी पंचायत के पूर्वी मोहल्ला मेढा पंचायत के नया नगर, आदर्श नगर,अशोक नगर एवं बगान धौड़ा के कई परिवार हो गए बर्बाद।
क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक,जिला परिषद प्रतिनिधि, प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधियों व चिरकुण्डा नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों के एक सप्ताह के अथक प्रयास के बावजूद भी ओवर ब्रिज निर्माण के ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों ने कई परिवारों को बर्बाद करने का काम किया है।
जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए ओवरब्रिज निर्माण के ठेकेदार पर कार्यवाही करें जिससे कि भविष्य में कभी भी इस तरह कि घटना पुर्नावृत ना हो
Last updated: जून 18th, 2021 by