Site icon Monday Morning News Network

पुरानी रंजिश, को लेकर, हरेंद्र चौहान गुट,और राहुल चौहान गुट के बीच, हुई जमकर मारपीट, पुलिस तैनात स्थिति तनावपूर्ण लेकिन काबू में

लोयाबाद। पुरानी रंजिश, को लेकर, हरेंद्र चौहान गुट,और राहुल चौहान गुट के बीच, हुई जमकर मारपीट मामले में लोयाबाद पुलिस काउंटर केस दर्ज किया है।एक तरफ राहुल चौहान तो दूसरी तरफ हरेंद्र चौहान की माँ कमला देवी पुलिस से लिखित शिकायत में कहा मुहल्ले में लड़की की शादी समारोह में ये लोग दो बाइक से पहुँचे और शादी में आए महिलाओं के साथ छेडछाड एक गाली ग्लौज कर हुड़दंग मचाने में लगे थे मेरे विरोध करने पर मेरे घर पर गोली बम चलाया गया। दोनों तरफ के कुंल 30 लोग नामज़द आरोपी बनाए गए है आर्म्स एक्ट छेड़छाड़ एवं जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया।

राहुल चौहान के फर्द बयान पर मामला दर्ज

राहुल चौहन के फर्द बयान पर हरेंद्र चौहान अरुण चौहान सरोज चौहान मिंटू चौहान अनुज चौहान सूरज मंडल शिबू मंडल निर्मल चौहान सुभाष चौहान बुलेट चौहान अरविंद चौहान सोनू चौहान रंजीत चौहान गोल्डन चौहान के ख़िलाफ़ कांड अंकित किया गया है।

हरेंद्र चौहान की माँ के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज

कमला देवी के लिखित शिकायत पर राहुल चौहान,मुकेश चौहान उर्फ कारा, विकास सिंह,गोविंद चौहान,नितेश चौहान,सोनू चौहान, पवन चौहान,अजय चौहान उर्फ गिल्ली,विकास चौहान,आकाश चौहान,संजय रविदास,अमन रविदास,गोविंद चौहान,आजाद उर्फ टकरा,प्यूश सहाय, गुलाम रब्बानी उर्फ नेपाल रब्बानी,राजा हुसैन के ख़िलाफ़ कांड अंकित किया गया है।

2019 में भी दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी,तब गोली और बम से कनकनी दहल गया था।केस अब भी न्यायालय में लंबित है।राहुल का आरोप है कि अवैध कोयला धंधा रोकने को लेकर सरकारी महकमों को फोन किया था,मारपीट उसी का परिणाम है।जबकि पुलिस कनकनी में चल रहे शादी समारोह में हुड़दंग मचाने को लेकर घटना की वजह बता रही है।

स्थिति तनावपूर्ण

घटना के बाद कनकनी में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है।पुलिस यहाँ कैम्प कर रही है।जिस शादी समारोह में कल जहाँ हुड़दंग की बातें आ रही थी।वहाँ आज बारात आने वाली है।पुलिस शादी समाहरोह में किसी तरह का दोबारा विवाद नहीं चाहता है। ज्ञात हो कि गुरुवार देर शाम राहुल चौहान और हरेंद्र के समर्थकों में भिड़ंत हुई थी, विरोध में सड़क जाम हुआ था।जलेश्वर महतो भी राहुल के पक्ष में पहुँच गए थे।हरेंद्र के घर पर भी गोली बम से हमला हुआ था।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2022 by Pappu Ahmad