Site icon Monday Morning News Network

अनुकंपा के आधार पर नियोजन से न मिलने से लोगों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिल अपनी परेशियों से अवगत कराया

2 दिसंबर झरिया नगर कॉंग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में झामाड़ा में पिछले एक दशक से लंबित अनुकंपा के आधार पर नियोजन से संबंधित लोगों ने नियोजन नहीं होने के कारण पीड़ित लोग पहुँचे झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पास पिछले कई वर्षों से लगभग 117 लोगों का झामाड़ा में अनुकंपा के आधार पर नियोजन होना था। पर नियोजन नहीं होने से आश्रितों की आर्थिक स्थिति काफी दैनीय हो चुकी है। इन्हें अपने परिवारों का भरण पोषण करने में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा।

इस कारण एक प्रतिनिधि मंडल काफी उम्मीद लेकर झरिया विधायक से अपनी स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द नियोजन करवाने की मांग रखी। जिस पर झरिया विधायक ने आशवासित किया कि इस पर जल्द ही नगर विकास के प्रधान सचिव से बात कर के समस्या का निवाकरण करेंगी।

आश्रितों में मुख्य तौर पर अरविंद कुमार,धीरेन्द्र राम,अवध किशोर, मो०अज़हर उद्दीन खान, मेहराबुल अंसारी, मंज़र आलम, संजीत मंडल, कुलदीप प्रमाणिक, दुलाल कोरंगा, प्रेमचंद कुमार, सूरज कुमार, अनिता देवी ,इत्यदि मौजूद थे

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2020 by Arun Kumar