Site icon Monday Morning News Network

नव वर्ष पर मैथन में भारी संख्या में पहुँचे पर्यटक, कोविड के कारण मैथन के झारखण्ड क्षेत्र में धारा144 लागू , बंगाल क्षेत्र में सैलानियों का हुजूम, पर्यटकों का हुआ कोरोना जाँच

मैथन/कल्याणेश्वरी। बंगल-झारखंड सीमा पर स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से भरा आसनसोल का मैथन पर्यटक स्थल एवं माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में हर वर्ष नये साल एवं बड़े दिनों की छुटी में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। हर साल यहाँ भारी संख्या में पर्यटक माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर, मैथन की खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं एवं पिकनिक मनाते है। यहाँ की सुंदरता को चार चाँद लगता है नौका बिहार क्षेत्र, मैथन घूमने आये पर्यटक जलाशय में नौका द्वारा जल के बीचों बीच स्थित विभिन्न द्वीप(टापू) का चक्कर लगाये बिना रह नहीं पाते है।

इस वर्ष भी नए साल के पहले दिन शनिवार मैथन एवं माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। नये साल के पहले दिन माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी गई, माँ कल्याणेश्वरी की पूजा अर्चना के लिए मन्दिर परिसर से बाहर तक भक्तों की कतार सुबह से ही लगी रही। मैथन पिकनिक स्थल एवं डैम पर राज्य समेत अन्य राज्यों से आये लोगों भारी संख्या में पिकनिक मनाते एवं घूमते देखे गये। भीड़ को देख क्षेत्र में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के भारी पुलिस बल तैनात रहे।

राज्य में लगतार बढ़ रहे कोरोना आंकड़े एवं नये वेरिएंट ओमीक्रोन के आंकड़े को नजरअंदाज कर पर्यटकों बिना मास्क के ही क्षेत्र में घूमते दिखे। प्रशासन के बार-बार माइकिंग करने के बाउजूद पर्यटक बिना मास्क के ही दिखे। पिकनिक स्थल पर सालानपुर पंचायत समिति द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए पिकनिक स्थल पर पेयजल, शौचालय सहित स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया।

पर्यटकों का किया गया कोविड 19 टेस्ट


राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की आंकड़े को देख सालानपुर ब्लॉक प्रशासन की देख रेख में पर्यटकों की कोरोना जाँच की गई हालांकि बंगाल क्षेत्र में शनिवार को किये गये कोरोना जाँच में कोई भी पर्यटक पोजेटिव नहीं पाया गया।

मैथन के झारखण्ड क्षेत्र में नये साल के रंग में कोरोना ने डाला भांग

मैथन के झारखण्ड क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते आँकड़ो को देख प्रशासन शुक्रवार से ही धारा144 लागू कर, क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी। जिससे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। झारखंड क्षेत्र से मैथन डैम के बंगाल क्षेत्र पिकनिक मनाने एवं घूमने आने वालों लोगों डीबुडीह चैक नाका द्वारा बंगाल क्षेत्र में प्रवेश हुये। बता दे कि मैथन डैम के बंगाल क्षेत्र से झारखंड क्षेत्र में प्रवेश के लिये सभी पर्यटकों का कोरोना जाँच लगतार कई दिनों से चल रहा था जिसमें कई पर्यटकों की जाँच पोजेटिव आने के बाद झारखण्ड में धारा144 लागू कर पर्यटकों के बिना टेस्ट के प्रवेश पर रोकथाम लगा दिया गया है।

Last updated: जनवरी 1st, 2022 by Guljar Khan