कतरास (धनबाद)। बीसीसीएल एरिया 3 के द्वारा अकाश किनारी न्यू अकाश किनारी कोलरी में हैवी ब्लास्टिंग की वजह से विवान कब्रिस्तान में दारुल मैयत घर का छत टूट गया है । बीसीसीएल की लापरवाही की वजह से और डीजीएमएस के गाइडलाइन का उल्लंघन कर हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है । जिसके वजह से छाता बाद कि कई घरों में दरार हो गई है। मकान का प्लास्टर दीवार टूटने लगा है, आने वाले समय में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है इसका जवाब दे ही जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन एरिया 3जीएम और एजेंट का होगा और ग्रामीणों ने बीसीसीएल से मांग करते हुए कहा है कि अविलंब दारुल मैयत का बिल्डिंग का छत जो टूटा है, उसे नए सिरे से बनाया जाए और हैवी ब्लास्टिंग नहीं किया जाए। डीजीएमएस के मानक के एम अनुसार ही ब्लास्टिंग करके कोयला निकाला जाए, अन्यथा बाध्य होकर एक बड़ा आंदोलन किया जा सकता है। इसकी सारी जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधक की होगी।
न्यू अकाश किनारी कोलियरी में हैवी ब्लास्टिंग के कारण कब्रिस्तान स्थित दारुल मैयत का टूटकर गिरा

Last updated: अक्टूबर 11th, 2021 by