Site icon Monday Morning News Network

कचरा और जलजमाव से बुदबुद शहर बना नर्क, लोगों को सता रहा डेंगू फैलने का डर

पानागढ़ । इन दिनों बुदबुद शहर में सफाई व्यवस्था के नाम पर बुदबुद ग्राम पंचायत की पोल खुलती नजर आ रही है। सरकार व बुदबुद ग्राम पंचायत की ओर से किए गए बड़े-बड़े वादों अब खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं।बुदबुद शहर में पुराना जि टी रोड के दोनों तरफ नाले की साफ सफाई न होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी रास्ते में आ रहा है। जगह-जगह कुड़ा व जलजमाव से शहर नर्क बना हुआ है। इस कारण स्थानीय लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा स्थानीय लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय बना हुआ है।बुदबुद शहर में लगभग 1 वर्षों से नालों की साफ सफाई न होने के कारण नालियाँ गंदगी से पूरी तरह जाम हो गया है।

इन दिनों स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों में बह रहा है। सड़कों में जगह-जगह एकत्र गंदे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों की जीना मुश्किल हो गया है। शहर में इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। जगह-जगह पानी इकट्ठा होने से गंदगी व नालियों कचरे से अटी हुई है। इसी के चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आकर गंदे तालाब का रूप ले लिया है। इससे शहर में आमजन को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Last updated: सितम्बर 21st, 2022 by Ramesh Kumar Gupta