Site icon Monday Morning News Network

आग लगने की वजह से एक लाख नगदी सहित जेवरात जलकर स्वाहा

साहिबगंज। बुधवार की अहले सुबह महादेव गंज पूरब टोला निवासी सीता राम यादव पिता जगरनाथ यादव के घर में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग में घर का सभी सामान जल कर खाक हो गया है।पीड़ित सीताराम यादव ने बताया कि आग लगने से घर में रखा एक लाख नगद जल गया है। जानकारी देते हुए पीड़ित यादव ने बताया कि, गाय बेच कर 70000 और, प्रधान मंत्री आवास योजना में मिले 30000 बैंक से निकाल कर रखे थे ,कुल एक लाख रुपए के साथ एक कान का बाली, घर का सारा कपड़ा, ठंड के मौसम के सभी गरम कपड़ा, बक्सा, कुर्सी, टेबुल, चौकी, खाना बनाने के सभी बर्तन सहित सभी सामान जल गया है।

आग लगने का अभी तक सही कारण का पता नहीं चल पाया है।लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने हेतु अलाव जलाकर उसे बुझाना भूल गए थे।

खाना खाकर सोने के बाद आग की लपट देखकर परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुन कर गाँव वाले जैसे -तैसे घटना स्थल में पहुँच कर आग बुझाई ।आग में जानमाल का भी नुकसान हुआ है और जगरनाथ यादव का पैर बुरी तरह से जल गया है, और एक गाय भी बुरी तरह से झुलस गई है।

आग लगने के बाद गंगा प्रसाद पूरब मध्य की मुखिया अलिष्मा कुमारी मौके पर पहुँच कर, जरूरी एवं आवश्यकता की चीज़ों को मुहैया करा रही हैं। मौके पर मुखिया आलिष्मा कुमारी ने कहा कि सदर सीओ के नाम से आवेदन दिया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवार को क्षति पूर्ति मिल सके। इस घटना से घर वाले सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है और मुहल्ले में मातमी माहौल है।

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj