लोयाबाद । लोयाबाद क्षेत्र में झारखण्ड बिजली विभाग के द्वारा बिजली तार ,पोल एवं ट्रांसफार्मर लगाने का रूका हुआ काम शुरू हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से यह संभव हो सका। झारखंड विद्युत विभाग के द्वारा विधूतापूर्ती शुरू होने के बाद लोयाबाद 9 नं0, 20न0, कोकप्लांट, 6न0, 3न0, 5न0, लोयाबाद दुर्गा मंदिर यदि क्षेत्रों के लोगों को बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा। इन इलाकों फिलहाल बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा विधूतापूर्ती की जाती है।
अक्सर बिजली कटी रहती है। झारखण्ड बिजली विभाग के लोगों द्वारा सर्वे किया गया और आश्वासन दिया गया की जल्द ही तार,पोल एवं ट्रांसफार्मर लगा कर वितरण का काम पूरा किया जायेगा। विभाग के लोगों के साथ सर्वे करवाने में मुख्य रूप से राजु नोनियां, शंकर केशरी ,गोरा नोनिया, डांक्टर दिनेश यादव पुतुल झा एवं अन्य लोग शामिल थे ।
Last updated: अगस्त 7th, 2020 by