Site icon Monday Morning News Network

हफ्तों से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिले

मधुपुर मगर लॉक डॉउन और खाद बीज मंहगा होने के कारण किसान महजन का हुआ कर्जदार, अर्थाभाव के चलते लघु किसान के चेहरे हैं मुरझाए हुए

हफ़्तों से मानसून की अच्छी वर्षा होने के कारण किसान अपने खेतों में धान रोपाई अब तेजी से शुरू कर चुके है .बड़े ही परेशानी के साथ किसानों ने महजन से कर्ज लेकर खाद बीज की खरीददारी कर धान की बीज डाले हैं।

वहीं बारिश का इंतजार किसान तेजी से कर रहे थे। इधर अच्छे मानसून के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। मगर कर्ज के कारण किसान यह अफसोस भी कर रहे हैं कि अगर मानसून आखिर तक इसी तरह रहा तभी मैं कर्ज को अदा कर पाऊंगा। वरना सारे मेहनत खाई में चली जाएगी। किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा समय पर खाद बीज उपलब्ध हो जाती तो मंहगे दाम में बीज की खरीददारी नहीं करनी पड़ती।

वहीं किसान कोदो पंडित का कहना है कि सरकार सिर्फ किसानों के लिए घोषणा करती है .मगर कोई भी सरकार की घोषणा जमीन पर नजर नहीं आती अगर सरकार किसानों पर ध्यान देती और समय पर सस्ते दाम में बीज और खाद उपलब्ध करा देते तो आज किसानों को यह सब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।

Last updated: जुलाई 11th, 2020 by Ram Jha