Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ कोलियरी में सबमर्सिबल पंप जल जाने के कारण कई क्षेत्रों में पिट वाटर की घोर किल्लत आन पड़ी

बोर्रागढ़ कोलियरी में सबमर्सिबल पंप जल जाने के कारण कई क्षेत्रों में पिट वाटर की घोर किल्लत आन पड़ी, ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ही मोटर पम्प में खराबी आने की वजह से इसी तरह पानी की समस्या आई हुई थी और पुनः एक बार सबमर्सिबल पम्प जल जाने के कारण पिट वाटर की समस्या खड़ी हो गई।

कोलियरी प्रबंधक पंप को चालू कराने में लगे हुए हैं। किन्तु एक बात यहाँ समझ नहीं आ रही हैं कि इतनी जल्द मोटर में खराबी कैसे आ गई जबकि कुछ समय पहले ही सबमर्सिबल पंप बन कर आई थी कही ना कही इसमें कोलियरी प्रबंधन कि घोर लापरवाही दिखाई देती है।

कुछ कोल कर्मी कम पावर का सबमर्सिबल पम्प लग जाने का दोष कंपनी प्रबंधक पर लगा रहे थे। खैर मामला जो भी रहा हो इसमें कोलियरी प्रबंधक कि लापरवाही तो जरूर हैं अन्यथा इतनी जल्दी सबमर्सिबल जल जाए यह बात हजम नहीं होती । वैसे कोलियरी प्रबंधन अगले सप्ताह में पानी को सुचारु रूप से चालू करने कि बात कह रही हैं वैसे जनता के हित के लिए कंपनी को जल्द से जल्द पिट वाटर की समस्या को निदान करनी चाहिए।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2021 by Arun Kumar