पोस्ट ऑफिस में बीएसएनएल का लिंक फेल होने के कारण परेशान उपभोक्ता
अक्टूबर 31, 2019 Print
पोस्ट ऑफिस गोमो में बीएसएनएल का लिंक फेल होने के कारण कंप्यूटर का सारा सिस्टम बेकार हो जाने से लोगों को भारी परीशानी उठानी पड़ रही है ।
इस मामले पर पोस्ट के कर्मचारियों ने बताया कि बीते चार दिनों से लिंक फेल होने के कारण सारा काम ठप है। कोई काम नहीं हो पा रहा है। सभी कर्मचारी और पोस्टमैन लिंक के इंतजार में बैठे रहते हैं। इन कर्मचारियों ने बताया कि डाक रिसीव नहीं होने के कारण पोस्ट आउट नहीं हो पा रहे हैं। डाक पड़ा हुआ है।
उनलोगों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह हो गई है कि सैकड़ों खाताधारकों का आर डी का पैसा जमा कराने का आज अंतिम दिन था वह भी राशि जमा नहीं हो पा रही है। जिससे सभी खाताधारकों को अब फाइन के साथ पैसा जमा करना पड़ेगा ।
इन कर्मचारियों ने लिंक के बारे में बताया कि बीएसएनएल के एसबीओ से बात हई है। कहा गया है कि जल्द ठीक हो जाएगा ।
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
Latest posts by Nazruddin Ansari (see all)
- डॉ0 सबा अहमद की जनसभा में बोले बाबू लाल मरांडी ने– हमारी सरकार आने पर झारखंड में विकास की गंगा बहेगी - दिसम्बर 8, 2019
- प्याज इतनी महंगी हो गयी है कि दाम पूछ कर लोग चले जाते हैं - दिसम्बर 8, 2019
- 63 वीं पुण्यतिथि के मौके पर बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर सैकड़ों गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया - दिसम्बर 8, 2019
Last updated: अक्टूबर 31st, 2019 by
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
⚠
Copyright protected
Copyright protected
ट्रेंडिंग खबरें
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
✉ mail us(mobile number compulsory) : mondaymorning.editor@gmail.com
Join us to be part of India's Fastest Growing News Network