Site icon Monday Morning News Network

अत्याचार और गुंडागर्दी के कारण ही लोकसभा चुनाव में तृणमूल को बाराबनी में 18 हजार वोट से हार मिली थी-बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रयो भाजपा कार्यकर्ता नंदकिशोर नोनिया और पिंटू तिवारी से मिले सांसद

आसनसोल लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो शुक्रवार की देर संध्या सालानपुर के अल्लाडीह भाजपा कार्यालय पहुँचे, जहाँ उपस्थित भाजपा कर्मियों ने सांसद बाबुल सुप्रियो को गर्मजोशी से स्वागत किया ।

जिसके बाद सांसद पिछले दिनों सुर्खियों में मारपीट(वायरल वीडियो) में घायल भाजपा कर्मी आमडांगा निवासी नन्द किशोर नोनिया एवं अनूप नोनिया के घर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिले एवं उनका हाल जाना, जिसके बाद सांसद आचडा के भाजपा नेता पिंटू तिवारी के घर पहुँचकर उनके साथ हुए मारपीट की घटना की विस्तृत जानकारी ली । इस दौरान सांसद बाबुल सुप्रियो क्षेत्र के तृणमूल नेताओं पर जमकर बरसे, और कहा कि ममता दीदी हर क्षेत्र में गुंडा पाल रखा है । और उन्हीं गुंडों से दीदी को कट मणि पहुँचता है ।

उन्होंने बाराबनी तृणमूल नेता असीत सिंह और सालानपुर तृणमूल नेता भोला सिंह पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि इनलोगों की गुंडागर्दी के कारण ही लोकसभा चुनाव में तृणमूल को 18 हजार वोट से हार मिली थी ।

उन्होंने मारपीट की घटना में घायल अनूप नोनिया और नन्द किशोर नोनिया को लेकर कहा कि वाईरल वीडियो में साफ़ तौर पर तृणमूल की गुंडागर्दी देखी जा सकती है । जिसमें तृणमूल के एक वृद्ध कर्मी और उनके पुत्र को दिनदहाड़े सड़क पर घसीट घसीट कर पिटा जा रहा है । और पूरे प्रकरण में तृणमूल की पुलिस आज तक मूकदर्शक बनी हुई है । किन्तु आगामी दिनों में संवैधानिक स्तर पर इन गुंडों को सबक सिखाया जायेगा ।

उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि सीपीएम की गुंडागर्दी से तंग आकर राज्य की जनता ने तृणमूल को वोट दिया था । अब तृणमूल की गुंडागर्दी भी जनता के सामने आ चुकी है । जिसका जवाब जनता 2021 विधानसभा चुनाव में तृणमूल को मिलने वाली है । उन्होंने कहा जिस तरह तृणमूल के गुंडों ने आपके घर पर हमला किया है, वैसा मैं भी कर सकता हूँ,किन्तु नहीं फिर तृणमूल और भाजपा में अंतर क्या रह जाएगा ।

मौके पर भाजपा युवा मोर्चा नेता अरिजीत रॉय, सालानपुर भाजपा ब्लाक-1 अध्यक्ष गोपाल रॉय, सुभाशीष भट्टाचार्य,उत्पल लायक,समेत भारी संख्या में भाजपा कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2020 by Guljar Khan