Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक के अल्लाडीह पंचायत से दुआरे सरकार का शुभारंभ

सालानपुर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दुआरे-दुआरे सरकार कार्यक्रम को एक बार फिर से शुरू किया गया है। सोमवार 16 अगस्त सलानपुर ब्लॉक के अल्लाडीह पंचायत में विधायक विधान उपाध्याय ने दुआरे-दुआरे सरकार कार्यक्रम के कैम्प के दूसरे चरण के पहले दिन दौरा कर कैंप में पहुँचे आम लोगों से बात कि और विधायक ने लोगों को बताया कि वे कैम्प के माध्यम से वे बिना किसी सरकारी दफ्तर गये, सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है।


विधायक ने कहा कि दुआरे-दुआरे सरकार कार्यक्रम के कैंप लगने से आम लोग बहुत खुश हैं, कैम्प में खास कर इस बार लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ लेने के लिये महिलायेंं आ रही है, जिसमें सामान्य जाति के महिलाओं को 500 रुपये और एससी, एसटी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। कैम्प एक बार फिर से लगने के बाद उन सभी राजनीतिक दलो के नेता की बोलती बन्द हो गई है, क्यों कि चुनाव से पहले सभी ने इस कार्यक्रम को चुनाव जीतने की राजनीति करार दिया था। लेकिन हमारे नेत्री ने अपना वादा निभा कर यह साबित कर दिया कि यह सरकार आम जनता की सरकार है, सलानपुर प्रखंड की 11 पंचायतों में तीन दिन का कैम्प लगेगा।

विधायक के साथ जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर बीडीओ अदिति बोस, सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान सलीम मियाँ एवं अन्य मौजूद रहे।

Last updated: अगस्त 16th, 2021 by Guljar Khan