Site icon Monday Morning News Network

डीटी चंचल गोस्वामी सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी पहुँच परियोजना का निरीक्षण किये

चंचल गोस्वामी शुक्रवार को सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी पहुँचे , परियोजना का निरीक्षण किये। स्थानीय अधिकारियों से कोयले का उत्पादन व विस्थापन के संबंध जानकारी ली, कार्य स्थल का जायजा लिये तथा नक्शे का अवलोकन किया।

बांसजोडा कोलियरी उत्खनन परियोजना में कोयले के उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोल अधिकारियों के द्वारा कई बार दौरा किया जा चुका है। अधिकारियोंं के दिशा निर्देशों के बाद भी स्थानीय अधिकारी कोयले का उत्पादन बढ़ाने में नाकाम है।वर्तमान समय में कोयले का उत्पादन में वृद्धि हुई है।

डीटी कोयले का उत्पादन उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में आ रही दिक्कतों व विस्थापन के मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत रूप से ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कोरोना वायरस की वजह से निजी गाड़ियाँ नहीं चल रही इसलिए परियोजना के करीब में रह रहे लोगों को लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समीप जगह दी गई है।

ट्रैक्टर नहीं मिलने के कारण वहाँ पर ईंट आदि पहुँचाने में दिक्कत हो रही है। शीघ्र ही यहाँ पर रह रहे लोगों को उक्त जगह पर पुर्नवास कर दिया जाएगा। डीटी ने साकार मास आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल को भी कोयले का उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करने को कहा।

मौके पर सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक ए के दीवेदी, एजीएम ए के दत्ता पीओ जयंत जायसवाल, प्रबंधक काजल सरकार, सेफ्टी अफसर सी बी प्रसाद आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक हर्ष अग्रवाल मो० असलम मंसूरी राज कुमार महतो राम राज भर आदि मौजूद थे।

Last updated: मार्च 27th, 2020 by Pappu Ahmad