Site icon Monday Morning News Network

डीटी चंचल गोस्वामी ने बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना का किया निरीक्षण

लोयाबाद । डीटी चंचल गोस्वामी सोमवार को बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने डेको कंपनी के मालिक मनोज अग्रबाल एवं हर्ष अग्रवाल से उत्पादन से संबंधित तथा संजय उद्योग के संजय खेमका से ट्रांसपोर्टिंग के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने डेको को कोयले का उत्पादन व संजय खेमका को कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़े मशीनें बढ़ाईये ।निचितपुर एवं बांसजोड़ा में उत्पादन हर हाल में बढना चाहिए ।

इस दौरान उन्होंने सिजुआ क्षेत्र के महा प्रवंघक पी के दूबे को दिशा निर्देश भी दिये। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि कोयले का उत्पादन नियमानुसार सब ठीक चल रहा तो उन्होंने हां में जवाब देते हुए कहा कि यह अग्नि प्रभावित परियोजना है।

मौके पर उनके साथ महा प्रबंधक पी के दूबे, एजीएम ए के राय, एरिया इंजिनियर एस शंडिल्य, पीओ सहदेव माजी, प्रबंधक सुमेद्या नंदन, सेफ्टी अफसर विनोद कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार चौधरी, सुरेश चौहान आदि मौजूद थें।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2021 by Pappu Ahmad