Site icon Monday Morning News Network

ग्रीष्मकाल में डीएसटीपीएस का रक्तदान शिविर आयोजन सराहनीय कदम -पुलिस आयुक्त

दुर्गापुर । आजादी के बाद से ही दामोदर घाटी निगम ( डीवीसी) सशक्त रिष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका निभाता आ रहा है । हमारी शुभकामनायें है कि भविष्य में भी निगम अपने दायित्वों का भी पूरी निष्ठा व जवाबदेही के साथ अनुपालन करता रहेगा , उक्त बातें 17 जून  को  आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम( आईपीएस) ने दामोदर घाटी निगम के विद्युत उत्पादन इकाई,दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत् केंद्र ( डीएसटीपीएस) में सीएसआर के तहत आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कहा ।परियोजना के दिव्यज्योति भवन के प्रशिक्षण केंद्र में शिविर का परियोजना प्रधान सुधीर कुमार झा, महाप्रबंधक मनोज ठाकुर, उपमहाप्रबंधक अरिजीत मजूमदार, शिबानंद सिंह,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० किशन मंडल एवं डॉ० दास के गौरवमयी उपस्थिति में विधिवत दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए उन्होंने आगे कहा कि डीवीसी परंपरागत ऊर्जा उत्पादन, वितरण व पारेषण के साथ-साथ बाढ़ नियंत्रण, वनीकरण,एवं नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में भी अतुल्य कार्य कर रहा है जो कि काफी सराहनीय कदम है । ग्रीष्म काल के दौरान रक्तदान शिविर के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस मौसम में अस्पतालों में रक्त का भरी कमी हो जाती है जिसका सामना मरीजों को करना पड़ता है,अतः इस समय परियोजना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर उत्कृष्ट कार्य है ।उन्होंने कहा कि अपना कैरियर की शरुआत भारत इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में बतौर सहायक अभियंता ( सी एंडआई) आरंभ किया था । उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए आगे कहा कि बतौर अभियंता मैं हमेशा से ही डीएसटीपीएस प्लांट को नजदीक से जानने की इच्छा रखता था,जो आज संयंत्र के नियंत्रण कक्ष का परिदर्शन कर पूरा हुआ ।इस दौरान नीलकांतम ने एक औषधीय पौधा का रोपण भी किया ।

मौके पर परियोजना के वरिष्ठ महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान सुधीर कुमार झा, पुलिस आयुक्त नीलकांतम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निगम का लक्ष्य गैर परंपरागत ऊर्जा ( सौर ऊर्जा ) के क्षेत्र में भी आगे बढ़ चुका है ।आज निगम के पास अपना कोल् ब्लॉक भी है जिससे उत्पादन आरम्भ हो चुका है । चालू वित्त वर्ष2022-23में डीवीसी के साथ-साथ डीएसटीपीएस को भी कई राष्ट्रीय पुरष्कारों ने नवाजा जा चुका है,वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र में फ्लाई ऐश का बेहतर उपयोग करने हेतु सेण्टर फॉर इनविरोन्मेंट एजुकेशन ( सीईई ) द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण श्रेष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया ।वहीं डीवीसी द्वारा डीएसटीपीएस को वर्ष के दौरान सबसे कम विशिष्ट पानी की खपत के लिए पुरष्कृत किया जा चुका है ।

दुर्गापुर महकमा अस्पताल के रक्त संग्रहण केंद्र एवं डीएसटीपीएस मेडिकल यूनिट के सहयोग से सीएसआर के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कई अधिकारीगण यथा वरिष्ठ प्रबंधक संजुलता महंती,प्रबंधक मनोज मंडल,देवेन्द्र,सूरज कुमार,संजीव बराट,अनूप घोष,केदार दत्ता,ज़हीर अहमद,समेत कई ठेका श्रमिकों,ग्रामीणों,वोकेशनल ट्रेनीएवं सीआईएसएफ के जवानों ने कुल60यूनिट रक्त दान किया ।

शिविर को सर्वांगीण सफल बनाने में मेडिकल यूनिट की ओर से सब्यसाची महाता,रजत कांति खटुआ, प्रदीप दत्ता, परयोजना से शुभाशीष गुप्ता, अनूप घोष, प्रदीप कुमार, सन्मय विश्वास की सराहनीय भूमिका रही। इसके लिए सीएससार विभाग के प्रबंधक शमीम अहमद ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

Last updated: जून 18th, 2023 by News-Desk Andal