Site icon Monday Morning News Network

DSTPS द्वारा कजोरा जीपी के पास स्ट्रीट लाइट, वाटर वाटर फ़िल्टर परियोजना के लिए विधायक तापस बनर्जी को सौंपा गया 17.60 लाख का चेक

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य पर समीक्षा के लिए 30 दिसंबर को डीवीसी डीएसटीपीएस के तकनिकी भवन के कांफ्रेंस रूम में ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक हुई ।बैठक में पिछले5वर्षों के दौरान सीएसआर डीएसटीपीएस के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी एवं अगले वर्ष23-24में होने वाले कार्यों की एक रुपरेखा तैयार की गयी ।बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य,सड़क,पेयजल आपूर्ति एवं ग्रामीण युवकों युवती को स्वरोजगार की प्रशिक्षण देने आदि पर डीवीसी द्वारा अधिक जोर देने की जन प्रतिनिधियों ने आवश्यकता जाहिर की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रानीगंज विधायक तापस बनर्जी ने डीएसटीपीएस के मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान सुनील प्रसाद की अगुवाई में की प्रबंधक सीएसआर शमीम अहमद ने आश्वस्त किया की जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास कार्य किये जायेंगे.

इस दौरान सीएसआर मैनेजर ने विगत वर्षों में किये गए कार्यों एवं इस वर्ष हो रहे कार्यों की सूचि एवं स्थिति को पावर पॉइंट पोरेसेंटेशन के माध्यम से सभी के समक्ष रखा जिसमें मदनपुर में फुटबाॅल ग्राउंड गैलरी का निर्माण, बबुइसोल में सोलर पावर पीने की पानी की व्यवस्था,लंकापुरी खांदरा जीपी और “फोडारिगाबा रुइदासपारा” कजोरा जीपी के पास सौर ऊर्जा पेयजल आर व वाटर वाटर फ़िल्टर परियोजना, 20सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट,अंडाल हाई स्कूल में टॉयलेट ब्लॉक की व्वस्था,सॉलिड वास्ते मैनेजमेंट परियोजना,मदनपुर,बस्का और श्रीरामपुर में श्मशान घाट शेड की व्यवस्था,इत्यदि पिछले4वर्षों में27पूर्ण योजना एवं इस वर्ष लिए गए9कार्यों की सूचि से समिति के सदस्यों को अवगत कराय।

बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा अधिक बजट देने की मांग की गयी,ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनाने एवं पेयजल की समस्या को दूर करने मांग की गयी

बैठक में अंडाल बीडीओ सुदीप्त विश्वासने लिए गए कार्यों को उसी वर्ष में संपन्न करने की आवश्यकता पर जोर दिया और पारम्परिक रूप से हटकर कोई स्पेशल स्कीम जिसका लोगों पर ज्यादा प्रभाव पड़े लेने पर जोर दिया गर्मी दिनों में टैंकर से जलापूर्ति की सुचारु यावस्था की जाने की आग्रह की

बैठक में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान ने कहा डीवीसी सीएसआर के माध्यम से ग्रामीण विकास कार्यों में निरंतर प्रयासतारत है एवं आने वाले वर्षों में डीवीसी इस समिति द्वारा प्रस्तावित कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेगी

जिला परिषद् विभागाध्यक्ष कालो बरन मंडल ने विगत मीटिंग में लिए गए कार्यों में से अधिकतर कार्य के संपूर्ण न हो पाने पर नाराजगी जाहिर की ओर खलासी पारा में सांस्कृतिक भवन बनाने पर अविलम्ब निंर्णय लेने पर जोर दिया,

विधायक बनर्जी ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि समिति द्वारा दिए गए कुछ काम जमीनी स्तर पर व्यवहार्य नहीं थे। परिणामस्वरूप स्वीकृत परियोजना लागत लंबे समय तक अव्ययित पड़ी रहती है जो डीवीसी के लिए नहीं ठीक नहीं और और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है,इस लिए ऐसे कार्य को डीवीसी के समक्ष रखा जाये जो पूरी तरह से व्यवहारिया हो और समाज पर इसका उच्च प्रभाव हो

यह भी चर्चा की गई है कि ग्राम पंचायत या समिति के माध्यम से किए जा सकने वाले छोटे कार्यों को वीडीएसी के सामने नहीं रखा जाये,और बड़े काम ही डीवीसी के सामने प्रस्तावित हो और जो कार्य वीडीएसी में डाले गए हैं वे सीएसआर द्वारा ही किए जाएँगे और उन कार्यों को पंचायत की किसी अन्य योजना या किसी अन्य एजेंसी के माध्यम से नहीं किया जाना चाहिए।

निरंतर अंतराल में इस तरह की बैठक करते रहने की जरूर त पर विचार करते हुए बैठक समाप्त हुई

बैठक में डीवीसी के सिविल विभाग से उपमुख्य अभियंता अरिजीत मजूमदार,उपमहाप्रबंधक ( मासा) विश्वनाथ जोआरदार,सब डिविजनल इंजीनियर पंकज लोचन,समिति सदस्य,सभापति लक्ष्मी टुडू,सह सभापति कौशिक मंडल,जिला परिशससदस्य मिलती हाजरा,जगत्पति मित्रा,अंडाल ग्राम पंचायत प्रधान सुधीन पांडेय चिरंजीब रॉय, तारक मंडल, तपन दलाल आदि उपस्थित थे।

2 योजना के लिए बीडीओ को चेक दिया गया

दो नयी परियोजना के लिए विधायक एवं परियोयजना प्रधान के हाथ से बीडीओ अंडाल को चेक सौंपी गयी जिसकी कुल लगत 17.60 लाख है जिसमें कजोरा एवं कोपड़णैगा के बायोडायवर्सिटी पार्क में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी एवं अंडाल ग्राम में धर्मराजतला में कम्युनिटी शेड बनाया जायेगा

Last updated: दिसम्बर 31st, 2022 by News-Desk Andal