Site icon Monday Morning News Network

वृद्ध नागरिको की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं – एस एन झा

वृद्ध महिला को व्हील चेयर प्रदान करते डिप्टी डाइरेक्टर विजिलेन्स चंपति राय , डॉ शुभंकर घोष , डिप्टी डाइरेक्टर सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद

वृद्ध महिला को व्हील चेयर प्रदान करते डिप्टी डाइरेक्टर विजिलेन्स चंपति राय , डॉ शुभंकर घोष , डिप्टी डाइरेक्टर सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद

स्वच्छ, स्वस्थ , शिक्षित और सक्षम भारत के मिशन को दिशा देता है सीएसआर

डीवीसी डीएसटीपीएस की सीएसआर नीति एक स्थायी तरीके से समाज के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करने के लिए भारत सरकार के व्यापक नीतिगत दिशा-निर्देशों के दायरे में बनाई गई है। यह हमें स्वच्छ, स्वस्थ , शिक्षित और सक्षम भारत के मिशन को प्राप्त करने की दिशा देता है । बड़े सामाजिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, हम हमेशा परियोजना के आस पास के इलाको के विकास में सीएसआर गतिविधियों में अग्रणी रहे हैं ।

डीवीसी डीएसटीपीएस सीएसआर के तहत लाचार वृद्धों के लिए वृद्धाश्रम को सामग्री दी गयी

इसी क्रम में सोमवार (8/1/2018) को समाज के वृद्ध एवं ऐसे बुजुर्ग जिन्हें अपनों ने तिरस्कृत कर दिया है और वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं उन वरिष्ठ नागरिको के लिए  “उदबर्तन सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन” द्वारा संचालित खांद्रा ग्राम स्तिथ वृद्ध आश्रम  को  डीवीसी डीएसटीपीएस की सीएसआर योजना के तहत 50 हज़ार के मूल्य का 6 व्हील चेयर, 4 वॉकर , 4 स्ट्रेचर ट्राली सहित 1 कमोड चेयर एवं पानी गरम करने के लिए 1 वाटर गीज़र प्रदान किया गया।

वृद्ध नागरिको की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं – एस एन झा

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रोजेक्ट हेड एसएन झा, डिप्टी डाइरेक्टरविजिलेन्स चंपति राय , डॉ शुभंकर घोष , डिप्टी डाइरेक्टर सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद एवं अन्य गणमान्य अतिथि गण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीएसटीपीएस के प्रयोजना प्रधान श्री एस एन झा ने कहा की डीवीसी सदैव वरिष्ठ नागरिको का सम्मान करती है और उनके स्वस्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करने का सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सतत प्रयास करती है, इसी क्रम में वरिष्ठ , अस्वस्थ एवं चल-फिर पाने में अक्षम वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध नागरिको के लिए एक छोटी सी भेंट के साथ आये हैं, हमारी ये भेंट स्वीकार कर पुण्य कमाने का अवसर प्रदान करे, श्री झा ने कहा वृद्ध की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है

समाज के सभी वर्ग को आगे आना चाहिए : मुख्य अवियन्ता (ओ एन्ड एम् )श्री देवदास

मुख्य अवियन्ता (ओ एन्ड एम् )श्री देवदास ने कहा हर एक के जीवन में ये वृद्धावस्था का दिन आता है और ऐसे वक़्त में अपनों का साथ आवश्यक होता है, पर उम्र के इस पड़ाव पर जब अपने ही हमें वृद्ध आश्रम में जीवन बिताने के लिए छोड़ देते हैं तब समाज के सभी वर्ग को आगे आकर इन नागरिकों को सम्मान के जीवन जीने की मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करने का प्रयास करना चाहिए और अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए, डीवीसी का ये कदम इसी दिशा में एक प्रयास मात्र है ।

बुजुर्ग नागरिकों की सेवा कर सुखद अनुभति होती है :  उपप्रबंधक सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद

कार्यक्रम का सफल सञ्चालन उपप्रबंधक सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद ने करते हुए कहा कि बुजुर्ग नागरिकों की सेवा कर और उनके लिए डीवीसी की ओर से कुछ प्रयास कर सुखद अनुभति हो रही है, और डीवीसी भविष्य में भी इस तरह की और भी सुविधाएं उपलब्ध करने की प्रयास करती रहेगी। इस प्रकार के आयोजन इस वृद्धाश्रम में होने से वहां उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिक काफी प्रसन्न हुए और कहा हमें सभी भूल गए हैं , आप लोग आये और हमारे साथ वक्त बिताया और हमारे लिए आवश्यक चीजे हमें दी तो अच्छा लगा कि हमारे लिए भी कोई सोचता है.

कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

उक्त कार्यक्रम में मुख्यतया रूप से उपमहाप्रबंधक ( मानव संसाधन) , श्री संदीप भट्टाचार्य , अपर निदेशक मानव संसाधन श्री प्रमोद कुमार , अधीक्षण अभियंता (असैनिक) श्री रोशन लकरा, उप निदेशक (सतर्कता) श्री सचीन चंपातिराय , डीवीसी डीएसटीपीस बेनचिती डिस्पेंसरी से डॉक्टर डॉ शुभंकर घोष, पंचायत समिति कर्मादाक्ष्य श्री जगत्पति मित्रा,  वृद्धाश्रम संस्था की ओर से श्री बीजू सरकार एवं श्री अनूप कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे

Last updated: जनवरी 9th, 2018 by Pankaj Chandravancee