Site icon Monday Morning News Network

आरएसएस के खिलाफ संघर्ष करेगा डीएसएस – फैज खान

बीते बुधवार को धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के के बिहार प्रदेश कमिटी का विस्तार किया गया जिसमें रानीगंज के मो0 अली हुसैन को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ-साथ अक्की यादव को भी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश महा सचिव लालमोहन राय को बनाया गया है। साथ ही कुछ जिलों के भी नयी कमिटी का गठन किया गया जिसमें लाल मोहन राय को वैशाली जिला का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया।  वैशाली जिला का प्रधान महा सचिव केतुकुमार पटेल को और प्रधान सचिव प्रशांत कुमार यादव को बनाया गया है। नवनीत चौहान को हाजीपुर नगर अध्यक्ष एवं दीपक कुमार को प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया। प्रवीण कुमार वैशाली प्रखण्ड अध्यक्ष बनाए गए।

जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रदेश अध्यक्ष फैज खान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष फैज खान ने कहा कि आरएसएस कि कट्टर विचारधारा के खिलाफ देश मेन धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए ही धर्म निरपेक्ष सेवक संघ का गठन किया गया है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं महुआ विधायक तेजप्रताप यादव के नेतृत्व में इस संघ का गठन हुआ है एवं वे ही इस संघ के प्रमुख संरक्षक हैं। धर्म निरपेक्ष सेवक संघ का मुख्य कार्य है देश में धर्म निरपेक्षता को बनाए रखना एवं विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ संघर्ष करना

इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह बिहारी, डॉ0 शाहजहाँ शहीद उमेश सिंह, आलम अंसारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उयस्थित थे

Last updated: दिसम्बर 20th, 2018 by News Desk Patna