दुर्गापुर: मंगलवार की सुबह दुर्गापुर इस्पात कर्मी के कनिष्क रोड 1i/20 निवासी सुजीत राय (30) ने अपने घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली । सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई ।
बताया जा रहा है कि सुजीत राय दुर्गापुर इस्पात कारखाना का कर्मी है । वह ट्रैफिक विभाग में काम करते थे । कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे । पड़ोसी देवाशीष राय ने बताया कि कल पाड़ा में पूजा हुई थी , उसमें वह प्रसाद भी खाया था और उसके बाद हम लोग सोने चले गए । वह भी सोने चला गया । घर में अकेला ही रहता था । आज सुबह भी बातचीत हुई । उसके बाद हटात परिवार के लोग कहते हैं कि उसे अस्पताल ले जाना है , वह कुछ बोल नहीं रहा है ।
पुलिस का संदेह है कि मानसिक अवसाद के कारण ही उसने आत्महत्या की है । दुर्गापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल में भेज दिया इस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।