Site icon Monday Morning News Network

सेल डे पर दुर्गापुर स्टील प्लांट द्वारा कार्यक्रम आयोजित

दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) की ओर से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के स्थापना दिवस पर गुरुवार को नेहरू स्टेडियम से 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में काफी संख्या में बालिका, महिला, बालक, पुरुष, सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य, भूतपूर्व कर्मचारी तथा सेल द्वारा संचालित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पूरे उमंग के साथ अपनी प्रतिभागिता दी।

5 किलोमीटर की दौड़ के लिए प्रतिभागियों को विभिन्न वर्गों में बाँटा गया था। डीएसपी के कार्यकारी निदेशक (पी एंड ए) पीके प्रधान ने झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, प्रधान ने कहा कि 24 जनवरी पूरे सेल सामूहिक के लिए एक यादगार दिन है।

दिन को चिह्नित करने के लिए दुर्गापुर स्टील प्लांट द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन कर बेहतर स्वास्थ्य और लोगों के बीच सौहार्द का संदेश दिया जाता है। इस मौके पर संयंत्र के उच्च अधिकारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। दौड़ समापन के बाद विजेता धावक धाविकाओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी वर्ष 1973 को तत्कालीन हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड की पुनर्संरचना कर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की स्थापना की गई थी। इस मौके पर प्रत्येक वर्ष कंपनी द्वारा स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है।

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by Durgapur Correspondent