लोयाबाद। कनकनी 4 नंबर में दो छोटी बच्चियों पर मारपीट करने व दो सगी बहनों पर बन्दूक का भय दिखाकर लूट लेने की मामले की जाँच करने डीएसपी लाॅ एण्ड आर्डर मुकेश कुमार शनिवार को कनकनी पहुँचे।
उन्होंने दोनों पक्षों के बीच दर्ज हुई प्राथमिकी की घटना की तहकीकात की । दोनों पक्षों व पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना का कारण व उसकी वास्तविकता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दोनों घटनाओं में पीड़ित व आसपास के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली और उसे कलमबद्ध कराया।
उन्होंने घटना में एक पक्ष की ओर से आरोपी बनाए गए दो व पाँच वर्ष के बच्चियों से भी घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि विवादित जमीन पर किसी पक्ष द्वारा कोई काम नहीं किया जाएगा। बताया जाता है कि 29 सितंबर को कनकनी चार नंबर में घर के बाहर सामान रखने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के जितनी देवी की ओर से दो छोटी बच्ची प्रिया कुमारी(2 वर्ष) और नेहा कुमारी (5 वर्ष) सहित 13 लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, छेड़खानी, डायन कहने, कान की बाली छीन लेने का मामला दर्ज करवा गया है।
दूसरे पक्ष की प्रमीला देवी के द्वारा दो सगी बहने पूनम कुमारी व पूजा कुमारी पर पिस्टल का भय दिखाकर सभी को कब्जे में ले कर 70 हजार की संपत्ति लूटने सहित अन्य चार लोगों पर मारपीट करने, जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने, अलमारी से 25 सौ रुपये, सोने का अंगूठी, चैन निकाल लेने का मामला दर्ज करवा है। मामले में एक पक्ष की ओर से दो छोटी बच्चियों पर मारपीट करने व दूसरे पक्ष की ओर से दो सगी बहनों पर बंदूक का भय दिखाकर लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज हुई है जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।