Site icon Monday Morning News Network

ढुल्लू जलेश्वर समर्थक के खूनी भिड़ंत की जाँच करने पहुँचे डीएसपी मुकेश कुमार

डीएसपी लाॅ एण्ड आर्डर मुकेश कुमार सोमवार को लोयाबाद पहुँचे । उन्होंने क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए दो घटनाओं की जाँच की । उन्होंने दोनों घटनाओं में पीड़ित व आसपास के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली और उसे कलमबद्ध कराया।

हीरा भुइयां का बयान लेते डीएसपी मुकेश कुमार


कनकनी में ढुलू व जलेश्वर समर्थकों के बीच हुए मारपीट व गोली चालन का है । बताया जाता है कि 7 अक्टूबर को कनकनी में दोनों गुट आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट हुआ । घटना में एक पक्ष के प्राण चौहान व सदेश चौहान को गोली लगने की बात कही जा रही है तो दूसरे पक्ष के हीरा भुईयाँ के साथ मारपीट, हरिजन शब्द का प्रयोग करना व उसकी बहन के साथ छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया गया है । मामले में दोनों ओर से दर्जनों लोग अभियुक्त बनाए गए हैं।

उन्होंने दूसरी घटना सेन्द्रा में शराबी को छुड़ाने को लेकर पुलिस गशती दल पर हुए हमले की जाँच की । बताया जाता है कि 2 अक्टूबर को सेन्द्रा तीन नंबर में एक शराबी को पकड़ने के बाद लोयाबाद पुलिस गशती दल पर कुछ ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था जिसमें एक एएसआई सहित एक हवलदार भी घायल हो गया था।पुलिस ने मामले में 28 नामजद सहित 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Last updated: नवम्बर 4th, 2019 by Pappu Ahmad