Site icon Monday Morning News Network

सड़क पर भीड़ लगाकर भोजन बांटने पर भड़के “डीएसपी लाॅ एण्ड आर्डर मुकेश कुमार” ,प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी

लोयाबाद डीएसपी लाॅ एण्ड आर्डर मुकेश कुमार शनिवार को लोयाबाद पहुँचे । उन्होंने क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए दो घटनाओं की जाँच की । उन्होंने दोनों घटनाओं में पीड़ित व आसपास के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली और उसे कलमबद्ध कराया।

उन्होंने पहली घटना बाँसजोड़ा में दो पड़ोसियों में मारपीट व एससी-एसटी की जाँच की ।बताया जाता है कि 23 अप्रैल को बाँसजोड़ा में बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए थे । जिसमें एक ओर से भागीरथ प्रसाद व दूसरी ओर से सुबोध विश्वकर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दूसरी घटना 11 मार्च को कनकनी बस्ती की है जिसमें पत्नी लक्ष्मी देवी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने उनके ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज किया है । 11 मार्च को लक्ष्मी के पति रवि महतो ने घरेलू कलह के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।

लॉकडाउन पालन करने का दिया निर्देश , प्रवासी मजदूरों को घर में रहने की हिदायत

इस दौरान उन्होंने बताया कि सड़क पर भीड़ लगाकर भोजन या पानी बाँटना बिल्कुल गलत है । ऐसे लोगों को चिन्हित कर लाॅक डाउन की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है । उन्होंने लोगों से घर में रहने व सुरक्षित रहने की अपील की ।

Last updated: मई 16th, 2020 by Pappu Ahmad