Site icon Monday Morning News Network

शराब के नशे में धुत तोपचांची पुलिसकर्मी ने दंपत्ति के साथ की मारपीट 

drunken-topchanchi-police-misbehave-with-couple

दंपत्ति से माफी मांगते पुलिसकर्मी

गोमो : धनबाद, तोपचांची थाने के एक ए एस आई ने शराब के नशे में गुंडागर्दी की, वर्दी का रौब दिखाते हुए ए एस आई एन्जॉय किस्कु गश्ती के दौरान पेट्रोलिंग करते हुए, गोमो के खेसमी रेलवे फाटक के पास एक दंपत्ति के साथ बेवज़ह मारपीट करने लगे ।

ग्रामीणों के समझाने और छुड़ाने के बावजूद शराब के नशे में धुत एन्जॉय किस्कु, लोगों को गालियाँ देने लगे, बेकसूर दंपत्ति को पिटता देख स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और भागते पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी को घेर लिया । इतने में तोपचांची मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास महतो, बैजनाथ रज्जक खेसमी मुखिया, जुल्फेंकार अंसारी लेदाताण्ड मुखिया मौके पर पहुँच कर स्थिति को संभाला ,इसके बाद तोपचांची थाने से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी पहुँच गए । ग्रामीणों को समझाने के बाद आरोपी ए एस आई एन्जॉय किस्कु ने दंपत्ति से अपनी गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी ।

मामला यह है कि गोमो रेलवे फाटक के पास एक दंपत्ति जो कि पास के चैता गाँव के निवासी हैं , वे लोग धनबाद से अपने बच्चे का इलाज करवाकर वापस अपने घर चैता गाँव जा रहे थे । खेसमी रेलवे फाटक के पास दंपत्ति ने मारुति वेन रोककर अपने बच्चों के लिए कोल्ड्रिंक और बिस्कुट खरीदा और वापस गाड़ी में बैठने लगा, इतने में तोपचांची थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी आई और उसमें से ए एस आई एन्जॉय किस्कु उतरे और बिना कुछ बोले पति को मारने लगे । पति को पीटता देख महिला प्रमिला देवी उतरकर पति को बचाने आई तो महिला को भी धक्का दे दिया, साथ ही पिटने की धमकी भी दे दी ।

स्थानीय ग्रामीण अब अपने आपको रोक नहीं पाए और काफी हंगामा हो गया, हंगामा होता देख आरोपी ए एस आइ भागने लगा, ग्रामीणों ने उसे पेट्रोलिंग गाड़ी से उतार लिया। इतने में मुखियाओं ने ग्रामीणों को समझकर शांत कराया । ग्रामीणों का गुस्सा देखकर आरोपी एएसआई एन्जॉय किस्कू सभी ग्रामीणों के सामने भुक्तभोगी दंपत्ति से हाथ जोड़कर अपने गलती के लिए माफी मांगी ।

Last updated: अप्रैल 26th, 2019 by Nazruddin Ansari