Site icon Monday Morning News Network

पत्नी की याद में शराबी पति चढ़ गया, चार लाख वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन टावर पर

सालानपुर। कलयुगी देवदास अपनी पत्नी की याद में रविवार को चार लाख वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइन टावर पर चढ़ कर पत्नी को मायके से वापस लाने की मांग कर रहे थे। मामला सालानपुर थाना क्षेत्र की ईसीएल रामडीह कॉलोनी की है, यहाँ से गुजरने वाली पावरग्रिड (मैथन-जमशेदपुर) की चार लाख वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की टावर पर सुखराम केवट(36) दोपहर को शराब की नशे में चढ़ गए, लगभग एक घंटे की हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीणों की मिन्नत और फरियाद के बाद वे स्वयं ही टावर से नीचे उतर गए। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सुखराम केवट के पिता इसीएल में कर्मचारी थे,जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ बिलासपुर का निवासी है।

पिता के मौत के बाद एक भाई इसीएल में कार्यरत है, जबकि सुखराम केवट बेरोजगार है, विवाह के बाद से ही सुखराम की शराब की लत से परेशान पत्नी मायके चली गयी, और कहा कि जब शराब छोड़ दोगे तो में वापस आ जाऊँगी। अंततः चार दिन की शराब वियोग भी सुखराम से बर्दाश्त नहीं हो सका और रविवार को पुनः शराब पीकर टॉवर पर चढ़ कर पत्नी को बुलाने की मांग करने लगे। किन्तु ग़नीमत यह रही कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुखराम के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया, किन्तु मौके पर कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं पहुँचा। पूरी घटना से पावर ग्रिड के अधिकारी भी अनजान है। फ़िलहाल ग्रामीणों की सहयोगी से सुखराम को उनके घर पर समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Last updated: अगस्त 22nd, 2021 by Guljar Khan