Site icon Monday Morning News Network

शराबियों ने पुलिस से झड़प कर फांड़ी वर्दी, आधा दर्जन शराबी हिरासत में

धनबाद । कोरोना लॉकडउन में शराबियों को पूरी छूट मिली हुई है वे जहाँ चाहें आतंक मचा सकते हैं एक रात बैंक मोड़ में महिला के कपड़े फाड़ दिए तो दूसरी रात तिसरा पुलिस से सोमवार देर रात भिड़ गये।

यह अलग बात है कि घटनास्थल और शराबी अलग -अलग थे। घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। सूचना पाकर बलियापुर, घनुडीह थाना मौके पर पहुँची और आधा दर्जन शराबियों को हिरासत में लेकर तीसरा थाना लाई है, जबकि आधा दर्जन शराबी मौके से फरार हो गये।

लोगों का कहना है कि सोमवार देर रात झरिया व आस-पास के क्षेत्र के करीब एक दर्जन युवक एमओसीपी बंगाली कोठी स्थित अशोक वाटिका मैं बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये, इसकी सूचना किसी ने तिसरा पुलिस को दी। तिसरा पुलिस का गश्ती दल मौके पर जैसे ही पहुँचा, अत्यधिक नशा कर चुके युवकों ने पुलिस के साथ नोक-झोंक शुरू कर दी, गाली-गलौज करते हुए पुलिस से हाथापाई भी की, इस दौरान शराबियों की संख्या अधिक होने के कारण एक एसआइ महावीर प्रधान का वर्दी फाड़ दिया, एक जवान की उंगली में चोट लगी है। 5 शराबी युवकों को जब पकड़कर थाना के हाजत में रखा गया, तो उस दौरान शराबी द्वारा भद्दी भद्दी गाली पुलिस को दी गयी है।

इसके बाद तीसरा थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने सभी पाँचों गिरफ्तार युवकों को मेडिकल कराने के लिए पीएमसीएच धनबाद तीन वाहनों से भेज दिया।

मौके से पुलिस ने एक नीली रंग का बलेनो कार संख्या जेएच 10 एबी – 1339 बरामद की है। मामले की जानकारी लेने पर तीसरा थानेदार ने कुछ नहीं कहा कहा कि अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग युवकों को छुड़ाने के लिए देर रात तीसरा थाना में पैरवी में लगे हुए थे।

Last updated: जून 1st, 2021 by Arun Kumar