धनबाद। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आँखों में आँसू आ जाएगा. एक महिला ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत उसके पति ने चार साल के बच्चे को जिंदा जमीन में दफन कर दिया. उसे घटना की जानकारी तब मिली जब वह बच्चे को खोजते हुए श्मशान घाट पहुँची. किसी तरह उसने अपने बच्चे को बाहर निकाला. बाद में उसने पुलिस से शिकायत की।
महिला ने शनिवार को पुलिस को बताया कि सुदामडीह थाना क्षेत्र में सुदामडीह पुराना इंक्लाइन के समीप रहनेवाला सोनू साव नशे में धुत था. उसने अपने चार साल के बेटे हिमांशु की पहले पिटाई की, उसके बाद जब वह बेहोश हो गया तो मोहलबनी श्मशान घाट ले जाकर उसे दफन कर दिया. रानी ने बताया कि कुछ देर पहले सोनू उसके बेटे को साथ ले जा रहा था. शाम होने के बाद भी जब सोनू घर नहीं लौटा तो वह अपने बेटे को खोजने लगी. इस दौरान लोगों ने उसे बताया कि उसका पति बेटे को अपने साथ ले जा रहा था. लोगों से पूछताछ करते हुए वह दामोदर नदी के मोहलबनी श्मशान घाट पहुँच गई, श्मशान घाट में एक व्यक्ति ने बच्चे की माँ को बताया कि एक व्यक्ति बच्चे को पीठ पर ले जा रहा था। बाद में महिला ने बताई हुई जगह जाकर देखा तो बालू के अंदर उसका बेटा दबा था।