Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल मंडल के डीआरयूसीसी बैठक संपन्‍न, कई मुद्दे उठे

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की 01.10.2017 से 30.09.2019 की अवधि के लिए गठित मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी)कीदूसरीबैठक 30 मई,2019 (गुरुवार) को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आसनसोल के नवीन सभाकक्ष में आयोजित हुई।श्री सी. आर. झा/वरि‍ष्‍ठ मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक औरडीआरयूसीसीके सचिव/आसनसोल ने सदस्यों का स्वागत किया।अपने स्वागत भाषण में उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री सुख-सुविधा मदें उपलब्ध कराई गई,जैसे -मधुपुर में एस्केलेटर का प्रावधान,आसनसोल,दुर्गापुर,जसीडीह और मधुपुर में प्रीमियम लाउंज की व्‍यवस्‍था, जसीडीह,बराकर और चित्तरंजन में उच्‍च श्रेणी एसी प्रतीक्षालय,आसनसोल,जसीडीह,दुर्गापुर और मधुपुर में प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, आसनसोल,जसीडीह और दुर्गापुर में द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालयों का उन्नयन, आसनसोल में वाटर वेंडिंग मशीन (आरओ), मंडल के आसनसोल सहि‍त10वि‍भि‍न्‍न स्‍टेशनों पर मुफ्तवाइ-फाइ सर्वि‍श,आसनसोल, चित्तरंजन, जसीडीह, मधुपुर और दुर्गापुर में पेय (बि‍वरेज) लाउंज और जलपान लाउंज की व्‍यवस्‍था,जसीडीह और देवघर में15अतिरिक्त एसी रूम के साथ रिटायरिंग रूम, आसनसोल में02एसी रूम और01नन-एसी डि‍लक्स रूम, जसीडीह में10बेड वाले एसी सामूहि‍क वि‍श्रामकक्ष, आसनसोल मंडल में46स्टेशनों पर दिव्यांगजन शौचालय,जसीडीह और आसनसोल में वर्टिकल गार्डन  ,आसनसोल में प्रांगण क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, दुर्गापुर में पैदल ऊपरी पुल, आसनसोल, दुर्गापुर, जसीडीह, रानीगंज, मधुपुर, चित्तरंजन और बराकर में आर्ट गैलरी, सिमुलतला में वि‍श्रामालय और प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, बराकर, जसीडीह और आसनसोल आदि में वीडियो पूछताछ ।

बैठक को संबोधित करते हुए,श्री पी.के.मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक और अध्यक्ष,डीआरयूसीसी,आसनसोल ने कहा कि रेलवे और डीआरयूसीसी यात्री सुख-सुविधाओं और रेलवे सेवाओं की बेहतरी हेतु सामान्‍य उद्देश्य के लिए काम करते हैं। उन्होंने सदस्यों का स्वागत किया और रेलवे की बेहतरी के लिए सभी वर्गों के यात्रियों और रेलवे उपयोगकर्ताओं के हित के लिए सुझाव के साथ आगे आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने रेलवे प्रशासन के ध्यान में लाते हीउनके द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं को देखने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी डीआरयूसीसी सदस्यों से ट्रेनों में टिकटरहित यात्रा के वि‍रुद्ध के साथ-साथ यात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।

डीआरयूसीसी की इस समिति के सदस्य,जिनमेंश्री राजेन्‍द्र प्रसाद खेतान,श्री संदीप कुमार सिंह,श्री अणि‍रुद्ध बाजपेयी,श्री असीम कुमार दास,श्री डी.सी. कुंडू,श्री सुरेंद्र नाथ लांबा,श्री वि‍वेकानंद भट्टाचार्या एवं अखि‍ल मंडल सहि‍त डीआरयूसीसी की इस समि‍ति‍ के आठ (08)सदस्‍यगणबैठक में उपस्थित थे । सभी सदस्यों ने आसनसोल मंडल पर यात्री सुख-सुविधाओं के संबंध में मंडल की गतिविधियों पर अपनीप्रसन्‍नता और संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने 13105/13106 (सियालदह-बलिया एक्सप्रेस) और 13021/13022 मिथिला एक्सप्रेस के सिमुलतला में ठहराव,13319/13320 देवघर -रांची एक्सप्रेस और 53139-53140 कोलकाता-जसीडीहपैसेंजर ट्रेनोंकाझाझा तक विस्तारकरनेके लिएसुझाव दिया। रानीगंज स्टेशन परसीसीटीवी और रैंप,रानीगंज स्टेशन आदि‍ पर फूलों के बारहमासी पौधे के साथ पूरे स्टेशन प्रांगण में लगाने का भी सुझाव दि‍या। उनके सुझावों का स्वागत कियागया और अनुपालन के लिए नोट किया गया।

सी. आर. झा/वारि‍ष्‍ठ मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

आर.के. बर्नवाल/अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोलएवं आसनसोल मंडल के सभी शाखा अधि‍कारी  उपस्‍थि‍त थे।

Last updated: जून 1st, 2019 by News Desk Monday Morning