Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर स्टेशन से हमसफर एक्सप्रेस खुलेगी, जायजा लेने पहुंचे डीआरएम पी के मिश्रा

मधुपुर स्टेशन से नई दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस के साथ यात्री सुविधा को लेकर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर निर्माणाधीन प्रिमियम लॉज समेत कई योजनाओं का उद्घाटन गोड्डा सांसद डा० निशिकांत दूबे के द्वारा किए जाने की संभावित कार्यक्रम को देखते हुए इसकी तैयारी को लेकर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम पीके मिश्रा ने सोमवार को मधुपुर स्टेशन का जायजा लिया ।

उन्होंने स्टेशन में चल रहे विकास कार्य को देखा और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया । स्टेशन के दो नंबर प्लटेफार्म पर निर्माधीण प्रिमीयमलाँजको बेहतर व सुंदर बनाने का निर्देश दिए । साथ ही नया नक्शा के अनुसार बनाए जाने वाले स्टेशन के निकास द्वार, पैदल उपरि पूल, पार्किंग, समेत सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तासीकरण व अन्य निर्माण कार्य के संबंध में विस्तार पूर्वक उन्होंने रेल अभियंताओं से जानकारी ली । उन्होंने रेल न्यू कॉलोनी में बनाए गए बिरासत भवन को देखा ।

मधुपुर को आर्दश स्टेशन बनाना हैं:डीआरएम पी॰के मिश्रा

डीआरएम पी के मिश्रा ने पत्रकारों का कहा कि मधुपुर स्टेशन से अगले महीना हम सफर एक्सप्रेस खुलेगी । इसकी तैयारी व अन्य योजना की उद्घाटन को लेकर स्टेशन का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि मधुपुर स्टेशन को आर्दश स्टेशन बनाना हैं इसके लिए यात्री सुविधा के लिए अनेक काम स्टेशन पर किया गया हैं । जैसे कि प्लेटफार्म संख्०या दो पर वातानुकुलित प्रिमियम लाँज, मॉडल रेलवे कॉलोनी, सामुदायिक भवन, चिलड्रेन पार्क बनाया गया हैं । साथ पर्यावरण रक्षा पर भी काम हो रहा हैं ।

जायजा लेते वक्त सीनियर डीएएन टू कोआर्डिनेशन एम के मीणा, सहायक अभियंता मधुपुर गोपाल पाठक, स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा, आओडब्ल्यू रामायण सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक आरके सिंह, टी आई रवि शेखर, सीआईंटी जी अशोक बारी, पीडब्ल्यू आई एसआई विनोद कुमार समेत विभिन्न विभाग के रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।।

Last updated: जनवरी 28th, 2019 by Ram Jha