आसनसोल -आसनसोल मंडर रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने बुधवार को आसनसोल के चांदमारी सब- वे कार्यस्थल का निरीक्षण किया। उनके उपस्थिति में इस सब- वे निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग सम्पन्न हुआ। इस कार्य की प्रगति में तेजी लाने के लिए श्री मिश्रा ने सर्व संबंधित कोनिर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस अंडरग्राउंड कार्य को करते समय हर संभव पूर्वोपाय तथा संरक्षा के कदम उठाए जाएं। मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल पश्चिम पोस्ट, विभिन्न प्लेटफार्मों तथा आसनसोल स्टेशन परिसर के क्षेत्रों का भी आज निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित प्राधिकारियों को स्टेशन के खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने तथा इसके जल निकासी प्रणाली को और अधिक उन्नत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान आर.के.बरनवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक), एम.के.मिना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/सम), ए.के.मिश्रा (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक), ए.केसरवानी (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी), डी.मुखर्जी (वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक) तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।
डीआरएम ने चांदमारी सब-वे कार्यस्थल निरिक्षण किया

निरिक्षण करते आसनसोल रेल मंडल प्रबन्धक पीके मिश्रा
Last updated: मार्च 21st, 2018 by