Site icon Monday Morning News Network

मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों का निरीक्षण किया

मधुपुर-पी.के.मिश्रा मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल ने शुक्रवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने मधुपुर में चल रहे वि‍रासत और विकासात्मक कार्य, एफओबी की हालत (फुट ओवर ब्रिज), गैंग हट, सर्कुलेटिंग एरिया, पूछताछ, पार्सल ऑफिस, ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ मधुपुर स्टेशन के अन्य सेवा भवनों की जाँच की ओर संबंधि‍त अधि‍कारि‍यों को आवश्यक निदेश दिए। मिश्रा ने मधुपुर में नवीनीकृत अधिकारी रेस्ट हाउस के दो (2) इकाइयों का भी उद्घाटन किया।

पी.के.मिश्रा ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया। इस गर्मी के मौसम में पर्याप्त पानी की आपूर्ति के साथ-साथ उचित घोषणाएं, उचित सफाई, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और परिचालन सुविधाएं, अस्थायी शेड आदि पर जोर दिया गया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि वे जसीडीह स्टेशन पर विकास के काम को समय पर पूरा करें। मिश्रा ने जसीडीह में नवीनीकृत अधिकारी रेस्ट हाउस की एक (1) इकाई का भी उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने आसनसोल से जसीडीह सेक्शन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।

डीआरएम ने जसीडीह में संरक्षा सेमिनार भी किया। आसनसोल मंडल के वरि‍ष्‍ठ सेक्शन इंजीनियर/इंजीनियरिंग वि‍भाग/जसीडीह ने जसीडीह स्टेशन पर समर प्रि‍कॉशन (गर्मी में एहति‍यात बरतने वि‍षय पर ) एवं वर्क साइट संरक्षा सह क्विज पर एक सेमिनार का आयोजन किया। लगभग 85 फील्ड कर्मी जैसे गैंगमैन, की-मैन, मेट, रेलपथ नि‍रीक्षक, पर्यवेक्षक और अधिकारियों ने इस सेमिनार में भाग लिया। सफल उम्मीदवारों को पुरस्कृत किया गया। मिश्रा ने सभी उपस्थित लोगों को संरक्षा का पाठ पढ़ाया और उन्हें अमूल्य जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए कर्तव्य पर अमल करते हुए सभी संभव एहतियाती उपाय बरतने (करने) की सलाह दी। मिश्रा ने जसीडीह एवं तुलसीताड़ के बीच पुल संख्या 656 का निरीक्षण किया जहाँ संशोधित एसईजे (स्वीच एक्सपैंसन ज्वाइंट) को अप एवं डाउन में लगाया गया है।

इस निरीक्षण के दौरान कौशलेन्द्र कुमार,वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनियर (सम.), एस.चक्रवर्ती,वरि‍ष्‍ठ मंडल परि‍चालन प्रबंधक, सी.एम. मिश्रा,वरि‍ष्‍ठ मंडल सुरक्षा कमांडेंट, ए.क.पालडि‍या,वरि‍ष्‍ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, एच.पाल,वरि‍ष्‍ठ मंडल संरक्षा अधि‍कारी, ए. कुमार,वरि‍ष्‍ठ मंडल बि‍जली इंजीनियर/सामान्‍य, सी. झा,वरि‍ष्‍ठ मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक के साथ-साथ अन्य अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण मंडल रेल प्रबंधक के साथ उपस्‍थि‍त थे।

Last updated: अप्रैल 5th, 2019 by Ram Jha