Site icon Monday Morning News Network

बंद धनबाद-चंद्रपूरा रेल लाइन शुरू करने के लिए डीआरएम ने तैयारियों का जायजा लिया

बाँसजोडा स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह लाईंट स्पेशल बरावाडीह ट्रेन लेकर डी आर एम , ए के मिश्रा अपने अधिकारी टीम के साथ पहुँचकर आधे घंटे तक निरिक्षण किये व निर्देश देकर कतरास की ओर चले गये ।

ट्रेन संचालन के लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त करने के दिये निर्देश

आज सुबह लगभग नौ बजे लाईंट स्पेशल ट्रेन बरावाडीह लेकर धनबाद डी आर एम ए के मिश्रा बाँसजोडा स्टेशन ईस्ट केबीन के समीप रुके और उन्होंने केबिन , सिग्नल तथा रेल क्रॉसिंग पॉइंट को मल्टी वर्किंग करवा कर शीघ्र दुरुस्त करने संबंधी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये ।

24 फरवरी से दौड़ेगी ट्रेन

उन्होंने पैदल स्टेशन के समीप गेट का निरिक्षण किया और वेस्ट केबिन तथा रेल ट्रैक क्रॉसिंग का भी रूक कर निरिक्षण किया । डीआरएम मिश्रा ने कहा कि सभी कमियों को हर हाल में दूर कर लेना होगा क्योंकि 24 फरवरी से इस रेल पटरी पर रेल दौडने लगेगी । डीआरएम की इन बातों को सुनकर लोयाबाद-बाँसजोडा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पडी ।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2019 by Pappu Ahmad