Site icon Monday Morning News Network

जीवन सुरक्षा के साथ-साथ रेल सुरक्षा करना है – डीआरएम पीके मिश्रा

drm-inspection-madhupur

मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुये डीआरएम पीके मिश्रा

मधुपुर-आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम पी.के. मिश्रा ने शनिवार को मधुपुर स्टेशन का नि‍रीक्षण सह एक दिवसीय रेल सुरक्षा कार्यशाला का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने गैंग हट, केबिन, रिटायरिंग रूम, समपार फाटकों(एलसी गेट), स्वच्छता एवं सुख-सुविधा तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण किया । साथ ही रेल अस्पताल का स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सा सुविधा को देखा ।

इसके बाद उन्होंने रेलवे लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट सभागार में स्थित वाचनालय का उद्घाटन किया । वे लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित रेल कर्मियों की सुरक्षा सेमिनार में शामिल हुए । सेमिनार में इन रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों के ज्ञान का परीक्षण किया। चूंकि गर्मियों के दिनों में किसी भी दुर्घटना को टालने के लिए असमान्यता का पता लगाना एक महत्त्वपूर्ण दायित्व होता है, इसलिए उन्होंने कीमैन, गैंगमैन, ट्रैकमैनों को ड्यूटी के दौरान किन किन बातों पर सुरक्षा करनी चाहिए , इसकी जानकारी दी गई ।

डीआरएम ने कहा कि रेलकर्मी काम करते समय नियम का पालन करें ।जीवन सुरक्षा के साथ-साथ रेल सुरक्षा करना है । सावधानी पूर्वक ड्यूटी करते हुए रेल की सुरक्षा करे । सुरक्षा को लेकर सही जवाब देने वाले पीडब्लूआई रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया ।

मौके पर रेल मंडल के सीनियर डीएनटू कौशलेन्‍द्र कुमार, वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनि‍यर (समन्‍वय), एस. चक्रवर्ती -वरि‍ष्‍ठ मंडल परि‍चालन प्रबंधक, सी.एम. मि‍श्रा – वरि‍ष्‍ठ मंडल सुरक्षा कमांडेन्‍ट, ए.के. पाल्‍दि‍या – वरि‍ष्‍ठ मंडल सि‍गनल एवं दूरसंचार इंजीनि‍यर, एच. पाल -वरि‍ष्‍ठ मंडल संरक्षा अधि‍कारी, ए. कुमार -वरि‍ष्‍ठ मंडल बि‍जली इंजीनि‍यर/सामान्‍य, सी. झा/ वरि‍ष्‍ठ मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक, अन्‍य अधि‍कारीगण एवं वरि‍ष्‍ठ पर्यवेक्षकगण के अलावा स्टेशन प्रबंधक एस के सिन्हा, सहायक अभियंता गोपाल कु० पाठक, पीड़्ब्लूआई राजकुमार , आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया टी आई रवि शेखर आईबी आसनसोल बी जान मंडल आईबी मधुपुर घोषाल कुमार के साथ-साथ स्थानीय रेलकर्मी व आरपीएफ सक्रि‍य रूप से उपस्‍थि‍त थे।

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by Ram Jha