Site icon Monday Morning News Network

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अंडाल-साईंथि‍या सेक्‍शन का नि‍रीक्षण किया

शुक्रवार  18.10.2019 को सुमि‍त कुमार/मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के अंडाल -सांईंथि‍या सेक्‍शन के सभी महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों का नि‍रीक्षण कि‍या।

अपने इस दौरे के क्रम में, सरकार ने उखड़ा, पांडवेश्‍वर, अंडाल, सि‍उड़ी, चि‍नपाई और दूबराजपुर स्‍टेशनों में वि‍कास कार्यों के अलावा फुड स्‍टॉलों पर एकल प्‍लास्‍टि‍क के प्रति‍बंध,पैदल ऊपरि‍ पुल की स्‍थि‍ति‍, गैंग हट, केबि‍न, पावर हाउस, वि‍श्रामालय, समपार फाटक, मोड़, प्‍वाईंट और क्रॉसिंग,संरक्षा सामग्री व मद,स्‍वच्‍छता, यात्री सुख-सुवि‍धा और सुरक्षा आदि‍ संबंधि‍त व्‍यवस्‍थाओं का नि‍रीक्षण कि‍या।

सरकार ने ट्रेनों के सुरक्षि‍त संचालन,यात्री सुख-सुवि‍धाओं में उन्‍नति‍करण,स्‍टेशनों की स्‍वच्‍छता,ट्रेनों से संबंधि‍त समुचि‍त उद्घोषणा,उपलब्‍ध पूछताछ कार्यालय में कार्मिकों की पदस्‍थापना, ट्रेनों की समयबद्ध परि‍चालन और सुरक्षा एवं परि‍चालन संबंधी सुवि‍धाओं को भी सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए संबंधि‍त शाखा अधि‍कारि‍यों को नि‍देश दि‍या। सरकार/मंरेप्र/ आसनसोल रेलवे कॉलोनि‍यों में भी गये और वहाँ के नि‍वासि‍यों से बात-चीत की।

इसके पहले मंरेप्र ने आसनसोल–अंडाल सेक्‍शन का वि‍न्‍डो ट्रेलिंग नि‍रीक्षण कि‍या,अंडाल से पांडवेश्‍वर का फुट प्‍लेट नि‍रीक्षण कि‍या और इसके बाद लौटती यात्रा में ट्रैक अनुरक्षण कार्यों की जाँच-परख के लि‍ए साईंथि‍या से अंडाल सेक्‍शन का विंडो ट्रेलिंग नि‍रीक्षण कि‍या।

कौशलेंद्र कुमार/ वरि‍.मंडल इंजीनि‍यर/ समन्‍वय,सी.एम. मि‍श्रा/ वरि‍. मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, ए.के.पाल्‍डि‍या/ वरि‍.मंडल सि‍गनल व दूरसंचार इंजीनि‍यर, र ए.केसरवानी / वरि‍.मंडल कार्मिक अधि‍कारी, चि‍त्तरंजन झा/वरि‍. मंडल वाणि‍ज्‍य प्रबंधक, श्री एच. पाल/ वरि‍. मंडल संरक्षा अधि‍कारी, श्री ए.कुमार/ वरि‍.मंडल वि‍द्युत इंजीनि‍यर/ सामान्‍य और अन्‍य अधि‍कारी एवं वरि‍ष्‍ठ पर्यवेक्षकों ने मंडल रेल प्रबंधक के इस नि‍रीक्षण के दौरान उनका सहयोग कि‍या।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2019 by News Desk Monday Morning